Home / Political/ Politics / शिवराज सिंह चौहान ने कहा:स्वयं को बेदाग कहना बंद करें कमलनाथ; जवाब में कमलनाध ने कहा:जो बेदाग थे वो बेदाग ही रहेंगे attacknews.in

शिवराज सिंह चौहान ने कहा:स्वयं को बेदाग कहना बंद करें कमलनाथ; जवाब में कमलनाध ने कहा:जो बेदाग थे वो बेदाग ही रहेंगे attacknews.in

भोपाल, 30 अक्टूबर । मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जो बेदाग थे वह बेदाग ही रहेंगे।

श्री कमलनाथ ने ट्वीट के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री चौहान के आज दिये बयान पर लिखा है कि जो बेदाग थे वो बेदाग ही रहेंगे, इसकी गवाह तो वर्षो से खुद जनता है और जिनके चेहरे दागदार है, वो हमेशा दागदार ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि इसकी गवाह भी वर्षो से खुद जनता है।

स्वयं को बेदाग कहना बंद करें कमलनाथ – शिवराज

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ स्वयं को बेदाग कहना बंद करें।

श्री चौहान ने ट्वीट के माध्यम से लिखा है कि श्री कमलनाथ कहते हैं कि वो बिल्कुल बेदाग हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि श्री कमलनाथ के ‘दाग’ बड़े गहरे हैैं। बेनकाब चेहरे हैं और वे दाग किसी भी प्रयास से धुल नहीं सकते हैं। इसलिए श्री कमलनाथ को स्वयं को बेदाग कहना बंद करना चाहिए।

हमने प्रदेश की तस्वीर बदलने का काम कर कोई पाप नहीं किया: कमलनाथ

राजगढ़/अशोकनगर, में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर हमला करते हुए आज कहा कि हमने अपनी सरकार में प्रदेश की तस्वीर बदलने का काम कर कोई पाप और गुनाह नहीं किया है।

श्री कमलनाथ राजगढ़ जिले के ब्यावरा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र डांगी और अशोक नगर की कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे के समर्थन में जनसभाओं को संबोधित किया।

उन्होंने कहा कि हमने किसानों का कर्जा माफ कर, माफियाओ व मिलावटखोरो के खिलाफ अभियान चलाकर, युवाओं को रोजगार देकर, महिलाओं को सम्मान और सुरक्षा देकर, 100 रूपए में 100 यूनिट बिजली देकर, कन्या विवाह की राशि बढ़ाकर, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि डबल कर, पिछड़े वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देकर कोई पाप और गुनाह नहीं किया है।

कांग्रेस ने किया क्या है, जो इन्हें वोट दें जनताः शिवराज

मुरैना में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि इनकी सरकारों ने देश-प्रदेश के लिए ऐसे कौन से काम किए हैं, जो जनता इन्हें वोट देगी।

श्री चौहान जिले के जौरा विधानसभा के सती मैया और सुमावली विधानसभा के जखोरा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ केन्द्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव के समय तो कांग्रेस के नेता वोट मांगने के लिए जनता के पास आ जाते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद इनका पता नहीं चलता। चंबल में बाढ़ आई तो कांग्रेस नेता नहीं आए, लेकिन वोट मांगने अब बार-बार आ रहे हैं।

श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने वर्ष 2003 से पहले भी प्रदेश को बंटाढार बना दिया था तो रही कसर 15 माह में पूरी कर दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को बताना चाहिए की उनकी सरकार जब प्रदेश में थी, तो उन्होंने जनता को क्यों धोखा दिया। किसानों के साथ क्यों छलावा किया। माताओं-बहनों, गरीबों, बुजुर्गों की योजनाओं को क्यों बंद कर दिया। आखिरकार क्या गलती थी जनता की, जिनके साथ ऐसा छलावा किया।

उन्होंने कहा कि एक सरकार भारतीय जनता पार्टी की सरकार भी थी और है, जिसमें हमने प्रदेश को बंटाढार प्रदेश से खुशहाल और विकासशील प्रदेश बनाया है। हम समय काटने के लिए मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं हैं। हम तो प्रदेश की जनता और प्रदेश के गरीब, किसानों की भलाई करने के लिए सरकार में आए हैं।

सभा को केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने भी संबोधित किया और कहा कि चुनाव में कांग्रेस के नेता जनता के बीच वोट मांगने जा रहे हैं, लेकिन वे उनकी सरकारों में किए गए कार्य ही नहीं बता पा रहे हैं। बताएंगे भी कैसे, क्योंकि उनकी सरकारों में यदि विकास कार्य हुए होते तो जनता को दिखते, लेकिन 2003 से पहले मध्यप्रदेश को बंटाढार प्रदेश बनाकर रखा हुआ था। उनके राज में ग्वालियर, मुरैना जैसे शहरों में बिजली के दर्शन नहीं हो पाते थे। अधोसंरचना के काम नहीं हुए। पुल, सड़कों का निर्माण नहीं हुआ, लेकिन आज मध्यप्रदेश में सड़कों का जाल बिछा हुआ है। गांव-गांव तक पक्की सड़कें पहुंच गईं हैं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 55 वर्षों तक कांग्रेस ने शासन किया, लेकिन जो कार्य 55 वर्षों में नहीं हुए वे कार्य 15 साल में किए गए हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान से किसी ने मांग नहीं की थी कि किसानों को 0 प्रतिशत ब्याज पर कर्ज दो, लेकिन उन्होंने किसानों को 0 प्रतिशत ब्याज पर कर्जा दिलाया। किसी ने भी मांग नहीं की थी कि गेहूं, धान पर बोनस दो, लेकिन उन्होंने बोनस भी दिया।

उन्होंने कहा कि किसानों को सम्मान निधि देने की बात आयी तो, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 6 हजार किसान सम्मान निधि में 4 हजार रूपए जोड़कर किसान सम्मान निधि को 10 हजार कर दिया। उन्होंने कहा कि यह भाजपा की सरकार है, जिसका उद्देश्य ही सबका साथ-सबका विकास करना है। विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

इस दौरान सांसद जर्नादन मिश्रा, योगेश पाल गुप्ता, जयसिंह मरावी, प्रकाश त्यागी, राधामोहन शर्मा, आसाराम कुशवाह, दुर्गालाल विजय, दिव्यराज सिंह, सूबेदार सिंह सिकरवार, ब्रजेश बसंल, केपी त्रिपाठी, सरला रावत, लाखन सिंह राणा, रामलखन धाकड़, सेवाराम धाकड़ सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे