उज्जैन 28 अप्रैल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने आज उज्जैन पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किये। जिला कार्यालय पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
श्री राकेश सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक समय था जब जनसंघ का झंडे लगाने वाले लोग नहीं होते थे। धीरे-धीरे समय बदला और हम जैसे कार्यकर्ता आपस में जुड़ते गए। आज हमें जो स्वरूप पार्टी का दिख रहा है उसमें कार्यकर्ताओं के परिश्रम और तप से संभव हुआ है। विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कार्यकर्ता आधारित दल है। पार्टी में ऐसे अनेक तपस्वी है जिनका एक ही स्वप्न था कि जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक यह ध्वज सबसे ऊंचे शिखर पर हो। ऐसे कई बलिदानी थे जिन्होंने प्रण लिया था कि जब तक लाल किले पर पार्टी कार्यकर्ता श्री अटलबिहारी वाजपेयी तिरंगा नहीं फहरायेंगे तब तक हम पैरो में चप्पल न पहनेंगे, दिन में एक बार भोजन करेंगे और न बालों में तेल न लगायेंगे। उन्होंने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी जब प्रधानमंत्री बनकर लाल किले पर तिरंगा फहराया। यह पार्टी के ही कार्यकर्ताओं की ताकत थी जब वह संकल्प पूरा हुआ।
श्री सिंह ने कहा कि एक वक्त था जब पार्टी कार्यकर्ता अपने घरों मे झंडा भी नहीं लगा सकते थे। अगर कोई कार्यकर्ता झंडा लगाने की कोशिश करता था तो उसकी शामत आ जाती थी। कार्यकर्ताओं के घर के सामने जाकर हम कुर्सी लगाकर बैठते थे। यह ताकत भी हमारे उन कार्यकर्ताओं की है, जिन्होंने मतदान केंद्रों पर अपने परिश्रम के बल पर लक्ष्य को सामने रखकर पार्टी का ध्वज शिखर पर पहुंचाया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के साथ देश और प्रदेश की जनता और कार्यकर्ता खड़े है। पार्टी की विचारधारा से ही गांव, गरीब, किसान, मजदूरों का सम्मान और उनका आर्थिक, सामाजिक उत्थान निहित है। श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए कहा कि कार्यकर्ता अपने भीतर वही ऊर्जा को जाग्रत करें जो पिछले तीन चुनावों में जनता की बीच गए।
उन्होंने कहा कि हम कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे और हमारे एक हाथ में कमल का निशान तो दूसरे हाथ में कार्यकर्ता का सम्मान होगा। 2018 के इस चुनाव में विपक्षियों के पास कहने के लिए कुछ नहीं है, क्योंकि हमारे पास जो नेतृत्व है, उसकी बराबरी किसी विपक्षी नेता के पास नहीं है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता संकल्प लें कि आने वाले समय में सभी मिलकर चैथी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनायेंगे और 2019 में लोकसभा में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनायेंगे।
इस अवसर पर सांसद श्री चिंतामणि मालवीय, पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री राजपाल सिंह सिसोदिया, जिला अध्यक्ष श्री इकबालसिंह गांधी, प्रदेश शासन के मंत्री श्री पारस जैन, विधायक श्री मोहन यादव, श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, प्राधिकरण अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, श्री विशाल राजोरिया, श्री के. पी. झाला, श्री सचिन सक्सेना, श्री दिनेश जाटवा सहित जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।
प्रदेश अध्यक्ष ने वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह ने आज उज्जैन पहुँचकर भगवान महाकाल की पूजा अर्चना करने के पश्चात पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।
केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत, प्रदेश शासन के मंत्री श्री पारस जैन, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री सत्यनारायण जटिया से सौजन्य भेंट की। तत्पश्चात उन्होंने पूर्व मंत्री एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री बाबूलाल जैन के निवास पहुँचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की।attacknews.in