Home / Political/ Politics / भाजपा की राष्ट्रीय बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित कर कृषि कानूनों का समर्थन,कोरोना काल में भारत की विश्व में सर्वश्रेष्ठ भूमिका की सराहना और आगामी विधानसभा चुनावों में विजयी होने का लक्ष्य किया निर्धारित attacknews.in

भाजपा की राष्ट्रीय बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित कर कृषि कानूनों का समर्थन,कोरोना काल में भारत की विश्व में सर्वश्रेष्ठ भूमिका की सराहना और आगामी विधानसभा चुनावों में विजयी होने का लक्ष्य किया निर्धारित attacknews.in

नयी दिल्ली, 21 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा है कि कृषि सुधारों के लिए लाए गए कानूनों से किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य मिलेगा और उनकी आय दोगुनी होगी ।

भाजपा की रविवार को यहां सम्पन्न राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के दौरान पारित राजनीतिक प्रस्ताव में कहा गया कि इन कानूनों से किसानों को अपनी उपज कहीं भी बेचने की स्वतंत्रता मिली है।

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रस्ताव की जानकारी देते हुए कहा कि भारत के किसानों की उत्पादन, भंडारण और वितरण की सुविधा के लिए नए कृषि कानून बनाए गए। देश के कृषि क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास और किसानों के उत्पाद के मूल्य में वृद्धि करने के लिए ये कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कल्याण, कृषि सुधार और किसानों के हित में श्री मोदी ने तीन कानूनों के माध्यम से बड़े फैसले किए। इससे किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य मिले, आय दोगुनी हो, किसान अपनी उपज कहीं भी बेच सके, ऐसी स्वतंत्रता मिली है।

पांच राज्यों में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनावों के संदर्भ में श्री सिंह ने कहा, “इस बार पश्चिम बंगाल की जनता का अपार समर्थन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा को मिल रहा है। वहाँ की जनता अलोकतांत्रिक और दमनकारी सरकार से त्रस्त है, इसलिए भाजपा निश्चित रूप से वहां जीत हासिल करेगी।”

उन्होंने कहा, “कोरोना महामारी के दौरान भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती इस संकट से निपटने की थी, क्योंकि 130 करोड़ की आबादी वाले देश में स्वास्थ्य सम्बन्धी मूलभूत सुविधाएँ मजबूत नहीं थी। इसके बावजूद प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व के चलते लॉकडाउन के 48 घंटे के भीतर करोड़ों गरीब मज़दूर आबादी को राहत देने के लिए 2.76 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की गयी। इससे 80 करोड़ ज़रूरतमंदों तक राशन पहुँचाने का काम किया गया।”

उन्होंने कहा, “कोरोना काल में सेवा के संकल्प में संगठन को गतिशील करने का काम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया जिसके चलते सेवा ही संगठन कार्यक्रम से 22 करोड़ से अधिक लोगों को खाने की व्यवस्था की गयी।”

श्री सिंह ने कहा, “हमारे वैज्ञानिकों की मेहनत के कारण भारत ने दो-दो कोरोना वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल की। आज दुनिया के 17 देशों को भारत वैक्सीन भेज रहा है।भारत ने एक करोड़ कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य मात्र 34 दिन में पूरा किया है, जबकि ब्रिटेन ने 56 दिन में एक करोड़ टीकाकरण किया है।”

उन्होंने कहा, “राजनीतिक प्रस्ताव में आम बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा गया है कि इससे आत्मनिर्भर भारत का संकल्प पूरा होगा और यह सर्वस्पर्शी, समावेशी बजट देश के विकास की नींव को मज़बूत करेगा।”

भाजपा के महासचिव भूपेन्द्र यादव ने श्री मोदी के हवाले से कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का संकल्प केवल सत्ता प्राप्त करने के लिए नहीं है बल्कि उसकी प्राथमिकता देश के लिए काम करने और देश को बड़ा बनाने की है।

उन्होंने कहा, “श्री मोदी ने भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक के दौरान अपने संबोधन में देश भर के कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि सबका साथ सबका विकास भाजपा का मूलमंत्र है । इस मूल मंत्र की थ्योरी को लेकर भाजपा देश में सकारात्मक कार्य कर रही है।”

श्री यादव ने कहा, “पिछला एक वर्ष कोविड के संक्रमण में गुजरा है, लेकिन डिजिटल और वेब मीटिंग के माध्यम से भाजपा की पूरे देश में सक्रियता रही है।अब स्थिति सामान्य हो रही है, अब अनुमति भी मिलने लगी है, इसलिए अब भाजपा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की पहली प्रत्यक्ष बैठक हुई है।”

उन्होंने कहा कि भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बैठक के दौरान अपने सम्बोधन में कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि सेवा ही संगठन और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने के लक्ष्य को लेकर कार्यकर्ता देश भर में कार्यक्रम तय करें।

इस बैठक में भाजपा ने एक राजनीतिक प्रस्ताव पारित करके श्री मोदी का अभिनंदन करते हुए कहा कि कोरोना की चुनौती से बखूबी निपटते हुए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश दुनिया के सामने एक मिसाल के तौर पर उभरा है।

भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक का श्री मोदी ने उद्घाटन किया।

भाजपा के महासचिव अरुण सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि श्री नड्डा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई राज्यों में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी की रणनीति पर चर्चा की गयी।

उन्होंने कहा, “आत्मनिर्भर भारत अभियान और कृषि कानूनों पर भी बैठक में चर्चा की गयी। साथ ही राज्य आधारित समूह की बैठकों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा और घोषणा की गयी। इसके अलावा राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठकों की रूपरेखा, राज्य की इकाइयों द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों और चुनावी राज्यों की तैयारियों को लेकर मंथन किया गया।”

कोरोना महामारी के चलते जान गंवाने वाले लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए बैठक में शोक प्रस्ताव भी पारित किया गया।

प्रधानमंत्री ने भारत को दुनिया के सामने मिसाल के तौर पर पेश किया:

भाजपा ने एक राजनीतिक प्रस्ताव पारित कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की चुनौती से बखूबी निपटते हुए दुनिया के सामने भारत को एक मिसाल के तौर पर पेश किया है।

बैठक में पारित इस प्रस्ताव के बारे में जानकारी देते हुए पार्टी के उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा, “कोरोना के दौरान भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती इस संकट से निपटने की थी, क्योंकि 130 करोड़ की आबादी वाले देश में स्वास्थ्य सम्बन्धी मूलभूत सुविधाएँ मजबूत नहीं थी। इसके बावजूद प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व के चलते लॉकडाउन के 48 घंटे के भीतर करोड़ों गरीब मज़दूर आबादी को राहत देने के लिए 2.76 लाख करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की गयी। इससे 80 करोड़ ज़रूरतमंदो तक राशन पहुँचाने का काम किया गया।”

उन्होंने कहा, “कोरोना काल में सेवा के संकल्प में संगठन को गतिशील करने का काम माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया जिसके चलते सेवा ही संगठन कार्यक्रम से 22 करोड़ से अधिक लोगों को खाने की व्यवस्था की गयी।”

श्री सिंह ने कहा, “हमारे वैज्ञानिकों की मेहनत के कारण भारत ने दो-दो कोरोना वैक्सीन बनाने में सफलता हासिल की। आज दुनिया के 17 देशों को भारत वैक्सीन भेज रहा है।भारत ने एक करोड़ कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य मात्र 34 दिन में पूरा किया है, जबकि ब्रिटेन ने 56 दिनों में एक करोड़ लोगों का टीकाकरण किया है।”

राजनीतिक प्रस्ताव में कृषि क़ानूनों के समर्थन की बात कहते हुए श्री सिंह ने कहा, “कृषि कल्याण, कृषि सुधार और किसानों के हित में श्री मोदी ने तीन कानूनों के माध्यम से बड़े फैसले लिए। इससे किसानों को उनकी उपज का वाजिब मूल्य मिले, आय दोगुनी हो, किसान अपनी उपज कहीं भी बेच सके, ऐसी स्वतंत्रता मिली है।”

पांच राज्यों में होने जा रहे आगामी विधानसभा चुनावों के संदर्भ में श्री सिंह ने कहा, “इस बार पश्चिम बंगाल की जनता का अपार समर्थन प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा को मिल रहा है। वहाँ की जनता अलोकतांत्रिक और दमनकारी सरकार से त्रस्त है, इसलिए भाजपा निश्चित रूप से वहाँ जीत हासिल करेगी।”

इस बैठक में भाजपा की सर्वोच्च निर्णायक इकाई संसदीय मंडल के सदस्य, राष्ट्रीय पदाधिकारी, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्यों के अध्यक्ष और संगठन महासचिव भाग ले रहे हैं ।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे