भोपाल, 14 अप्रैल । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज मध्यप्रदेश की तीन और संसदीय क्षेत्रों धार, रतलाम और खजुराहो से अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए।
धार से श्री छतरसिंह दरबार, रतलाम से जी एस डामोर और खजुराहो से पार्टी के प्रदेश महामंत्री विष्णुदत्त शर्मा को प्रत्याशी बनाया गया है।
खजुराहो से प्रदेश महामंत्री श्री शर्मा को टिकट दिया गया है। श्री शर्मा का नाम भोपाल सीट से भी सामने आया था, लेकिन भाजपा का ही एक गुट उन्हें इस सीट पर पसंद नहीं कर रहा था। श्री शर्मा को पांच माह पहले विधानसभा चुनाव में भोपाल की गोविंदपुरा सीट से भी प्रत्याशी बनाया जा रहा था, लेकिन तब भी उन्हें एेन मौके पर टिकट नहीं मिल पाया था। श्री शर्मा पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे।
अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित रतलाम झाबुआ संसदीय सीट से भाजपा ने श्री जी एस डामोर को प्रत्याशी बनाया है। पेशे से इंजीनियर श्री डामोर ने हाल ही में जल संसाधन विभाग से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली है। वे मूल रूप से झाबुआ जिला निवासी हैं। उन्होंने पांच माह पहले विधानसभा चुनाव लड़ने का भी प्रयास किया था। उनका मुकाबला कांग्रेस के वर्तमान सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया से है।
attacknews.in