चंडीगढ़, 24 अगस्त । भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भारत में मिलाया जाना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि पीओके में रहने वाले लोग पाकिस्तान में नहीं रहना चाहते और भारतीय बनना चाहते हैं।
स्वामी के इस बयान का चंडीगढ़ से भाजपा की लोकसभा सदस्य किरण खेर और पंजाब के पूर्व पुलिस प्रमुख सुमेध सिंह सैनी ने समर्थन किया।
स्वामी ने ‘वेकेशन ऑफ पीओके’ विषयक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पीओके को हमारे साथ शामिल होना चाहिए।’’
उन्होंने कहा कि पीओके में रहने वाले लोग पाकिस्तान के खिलाफ रोजाना प्रदर्शन और विरोध कर रहे हैं।
स्वामी ने दावा किया, ‘‘वे पाकिस्तान में नहीं रहना चाहते। वे कह रहे हैं कि उन्हें भारत का हिस्सा बनने में कोई आपत्ति नहीं है।’’
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘चपरासी’ कहा। उन्होंने कहा कि भारत को खान के साथ कोई बातचीत नहीं करनी चाहिए।
स्वामी ने पाकिस्तान को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने परमाणु बम की धमकी देकर भारत को डराने की कोशिश की।
उन्होंने कहा, ‘‘अब कुछ नहीं सुनाई दे रहा। एटम बम कहां गया? इसका बटन अमेरिका के पास है। मैं इसे (पीओके को) गुलाम कश्मीर कहता हूं और हमें इसे मुक्त कराना है।’’
इस मौके पर किरण खेर ने कहा कि पीओके में मानवाधिकार उल्लंघन हो रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि यह क्षेत्र एक दिन भारत का हिस्सा होगा।
शनिवार को जन्माष्टमी के अवसर पर किरण खेर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की तुलना ‘भगवान कृष्ण’ और ‘अर्जुन’ से की।
करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तान की नीयत ठीक नहीं-
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि राष्ट्रहित में पाकिस्तान के साथ करतारपुर गलियारा परियोजना पर फिलहाल आगे नहीं बढ़ना चाहिये और मौजूदा परिस्थितियों में सिख समुदाय अवश्य ही इस बात को समझेगा कि इसके पीछे पड़ोसी देश की नीयत ठीक नहीं है।
श्री स्वामी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वह मानते हैं कि करतारपुर गलियारा सिख समुदाय की भावनाओं से जुड़ा है लेकिन सिखों ने देश की रक्षा के लिये बलिदान दिये हैं वे अवश्य ही इस बात को समझेंगे कि पाकिस्तान ने भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देना बंद नहीं किया है और न ही उसने अपने यहां बैठे आतंकवादियों और राष्ट्रविरोधी तत्वों को भारत को सौंपा है। ऐसे में इस पड़ोसी देश के साथ फिलहाल कोई सम्बंध रखने की जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान करतारपुर गलियारा के बहाने दुनिया को दिखाना चाहता है कि वह भारत के साथ बातचीत शुरू करना चाहता है लेकिन व्यक्तिगत रूप से उनकी राय है कि उसे यह मौका नहीं दिया जाना चाहिये और गलियारा परियोजना पर जहां तक काम हो चुका है राष्ट्रहित में उसे फिलहाल वहीं रोक दिया जाना चाहिये और जब हालात सही हों तभी इस पर आगे बढ़ा जाए।
Home / राजनीति / POK की जनता भारतीय बनना चाहते हैं,पाकिस्तान में नहीं रहना चाहते, करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तान की नीयत ठीक नहीं attacknews.in
Tags Attack News
Check Also
लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in
लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज
राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in
राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा
महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in
ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …
Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in
छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल
वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in
वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे