पटना 10 फरवरी । भाजपा से निलंबित दरभंगा सांसद कीर्ति झा आजाद ने ऐलान कर दिया है कि वो कांग्रेस का दामन थामने जा रहे हैं। पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने घोषणा की है कि वो 15 फरवरी को कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे और दरभंगा सीट से ही चुनाव लड़ेंगे।
बिहार की राजनीति को करीब से जानने वालों को ये मालूम होगा कि कीर्ति झा का कांग्रेस से पुराना नाता रहा है. कीर्ति झा के पिता भागवत झा आजाद कांग्रेस के कद्दावर नेताओं की सूची में थे. भागवत झा इंदिरा गाँधी के करीबियों में से एक माने जाते थे।वो राजीव गाँधी के विश्वस्तों में शामिल थे. राजीव गाँधी ने उनपर भरोसा जताते हुए उन्हें बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी भी सौंपी थी. भगवत झा आजाद 1988 से 1989 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे. भागलपुर दंगे के बाद उन्हें अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी थी. भागवत झा भागलपुर से सांसद भी थे।
कीर्ति आजाद भाजपा में रहते हुए भाजपा के खिलाफ उन्होंने कई ऐसे बयान दिए थे जो चर्चा में रहे थे। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ उनके बयानों के कारण पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था। साल 2015 से पार्टी में निलंबित चल रहे कीर्ति के बयान भाजपा को असहज करते रहे थे। इसके बाद कीर्ति ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ की थी और कहा यह भी कहा था कि उनके पिता भी कांग्रेसी रहे।
कीर्ति आजाद ने बीते दिनों पटना में प्रेसवार्ता कर उन्होंने बिहार सरकार और भाजपा पर भी हमला बोला था। पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद का पुत्र होने के नाते कीर्ति झा के परिवार का कांग्रेस से पुराना नाता रहा है। ऐसे में उनके कांग्रेस में जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार काफी दिनों से गर्म था।
attacknews.in