इंदौर, 30 अक्टूबर । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आज कहा कि श्री गांधी बिहार में चुनावी सभाओं के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछते हुए गलत बयानबाज़ी कर रहें हैं।
श्री विजयवर्गीय ने यहां अपने गृह नगर इंदौर में भाजपा द्वारा आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि श्री गांधी चुनावी सभा में चीनी सेना को लेकर श्री मोदी से सवाल पूछते हुए गलत बयानबाजी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि श्री गांधी इस तरह की गलत बयानबाजी करके हमारी सेना का मनोबल तोड़ रहें हैं। उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि जब अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिया गया था, तब डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने इसका विरोध किया था।
उन्होंने कहा आज देश के वातावरण को बदलने में भाजपा और श्री मोदी की क्या भूमिका है, सब जानते है। उन्होंने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि कांग्रेस के जिस किसी नेता में खुद्दारी थी, वे कांग्रेस छोड़ भाजपा में आ गए हैं।
उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा कि युवाओं को कांग्रेस में भविष्य नहीं दिख रहा है। उन्होंने कहा हमारे नेता श्री मोदी ने कहा था कि ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ बनाना है, भविष्य में कांग्रेस शून्य होती दिख रही है।
श्री विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने के संदर्भ में दोहराया कि हम चाहते तो पहले ही सरकार गिरा सकते थे, लेकिन केंद्रीय नेतृत्व के कहने पर हमने ऐसा नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार खुद उनके नेताओं की नाराज़गी से गिर गयी। इसमें भाजपा का कोई हाथ नहीं है।
उन्होंने उपचुनाव के लिए भी कांग्रेस नेताओं को जिम्मेदार ठहराया। भाजपा महासचिव ने यहां चुनाव प्रचार में श्री कमलनाथ पर लोक आचरण और अमर्यादित शब्दों का उपयोग प्रारम्भ करने का आरोप भी लगाया।