बिशुनपुर, 28 मार्च । हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण करने वाले बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवती ने रविवार को कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा के आठ चरणाें में होने वाले चुनावों के पहले चरण में हुए भारी मतदान से संकेत मिलता है कि यहां परिवर्तन सन्निकट है।
मिथुन ने बांकुरा में रोड शो किया और कहा, “ कल हुए मतदान से स्पष्ट है कि ‘परिवर्तन’ आ रहा है। ”
उन्होंने लोगों से भाजपा का समर्थन करते रहने की अपील की और कहा कि भगवा दल उनकी दयनीय दशा को बदल कर रख देगा।
मिथुन ने कहा, “ लोकतंत्र का हवाला देते हुए कहा कि अपने अधिकारों के लिए भीख मत मांगिए, जाइये और उन्हें छीन लीजिए। ”
प्रख्यात अभिनेता ने इसी महीने कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान पर हुई रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी। उन्होंने भाजपा के लिए चुनाव प्रचार करने की शुरुआत बांकुरा के सल्टोरा से गुरुवार को की।
उन्होंने कहा, “ मैं प्रेम पाने के लिए उत्सुक रहता हूं जो मुझे मिल भी रहा है। भाजपा के जीतने के पूरे अवसर हैं।”
मिथुन से जब पूछा गया कि राजनीतिक रैलियों और रंगमंच पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमाें में क्या अंतर है तो उन्होंने कहा कि एक मनोरंजन के लिए है और दूसरा राष्ट्र की खातिर है।
बालीवुड स्टार ने कहा कि वह चुनाव नहीं लड़ रहे हैं। मिथुन ने कहा, “ नहीं, मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं। ”