भोपाल/नईदिल्ली , 11 मार्च ।पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में शामिल होने के एक दिन बाद 12 मार्च गुरुवार को चार बजे भोपाल आएंगे।
सिंधिया के कट्टर समर्थक पंकज चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘सिंधिया जी गुरुवार शाम 4 बजे यहां पहुंचेगें।’’ सिंधिया के करीबी सूत्रों ने बताया कि सिंधिया के यहां आने के बाद हवाई अड्डे पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसके बाद सिंधिया द्वारा राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की संभावना है।
सूत्रों ने बताया कि सिंधिया खेमे के जिन 19 विधायकों ने बेंगलुरु से अपने त्यागपत्र दिये हैं वे भी गुरुवार को यहां पहुंचेगे।
सिंधिया कांग्रेस छोड़ने के बाद दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की उपस्थिति में भाजपा में शामिल हो गए।
राज्यसभा निर्वाचन नामांकनपत्र के अब दो दिन और शेष, अब तक एक भी नामांकन नहीं
मध्यप्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटों के निर्वाचन के लिए नामांकनत्र दाखिले के लिए अब दो दिन और शेष हैं। छह मार्च को नामांकनपत्र दाखिले की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से आज तक एक भी नामांकनपत्र नहीं भरा गया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नामांकनपत्र दाखिले की अंतिम तिथि 13 मार्च है और उस दिन दोपहर तीन बजे तक नामांकनपत्र दाखिल किए जा सकेंगे।
नामांकनपत्रों की जांच 16 मार्च को की जाएगी और 18 मार्च को दोपहर तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। आवश्यकता पड़ने पर 26 मार्च को सुबह नौ बजे से अपराह्न चार बजे तक मतदान होगा और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे।
भाजपा ने घोषित किये 11 उम्मीदवार, सिंधिया को मध्यप्रदेश से टिकट
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों में आठ राज्यों से 11 उम्मीदवारों की आज घोषणा कर दी।
कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आज ही शामिल हुए श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्यप्रदेश से तथा छत्रपति शिवाजी के वंशज उदयन राजे भोंसले को महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाया गया है।
पार्टी ने असम से कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे भुवनेश्वर कलिता और बोडो पीपुल्स पार्टी के बुस्वजीत डाइमरी को टिकट दिया है। अन्य उम्मीदवारों में बिहार से विवेक ठाकुर, गुजरात से अभय भारद्वाज एवं श्रीमती रमीलाबेन बारा, झारखंड से प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश, मणिपुर से संबा महाराजा, राजस्थान से राजेन्द्र गेहलोत तथा महाराष्ट्र से रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के नेता एवं केन्द्रीय मंत्री रामदास आठवले शामिल हैं।
राज्यसभा के द्विवाषिक चुनाव 26 मार्च होने हैं।