भाजपा ने गुजरात में शुरू किया मतदाताओं के घर-घर जाने का महासंपर्क अभियान Attack News 

अहमदाबाद, 07 नवंबर । गुजरात में तेज होते चुनावी घमासान के बीच 22 साल से सत्तारूढ भाजपा ने आज से मतदाताओं से सीधे और घर-घर जाकर (डोर टू डोर) संपर्क करने के लिए गुजरात गौरव महासंपर्क अभियान शुरू किया जिसके तहत पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने अहमदाबाद में अपने पूववर्ती विधानसभा क्षेत्र नाराणपुरा के एक मंदिर में पूजा अर्चना कर इसकी शुरूआत की और लोगों को खुद पार्टी के पर्चे भी वितरित किये।

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने गृहनगर राजकोट के वार्ड नंबर एक से इसकी शुरूआत की तथा बाद में विपक्षी कांग्रेस का गढ कहे जाने वाले वार्ड नंबर तीन तथा अन्य क्षेत्रों का भी दौरा किया।attacknews

12 नवंबर तक चलने वाले इस अभियान में कई केंद्रीय मंत्री और प्रख्यात भोजपुरी गायक सह सुपरस्टार सह दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी भी शिरकत करेंगे।