नयी दिल्ली 14 मार्च । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने असम, पश्चिम बंगाल, केरल एवं तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के लिए आज अपने कुल 209 प्रत्याशियों की सूचियां जारी कीं।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और असम विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को उम्मीदवारों की सूची जारी की है जिसमें पार्टी ने केरल में वयोवृद्ध मेट्रोमैन ई श्रीधरन, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद के. अल्फॉन्स एवं सांसद सुरेश गोपी, पश्चिम बंगाल में मशहूर अर्थशास्त्री अशोक लाहिड़ी, केन्द्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, सांसद लॉकेट चटर्जी एवं स्वप्न दासगुप्ता तथा तमिलनाडु से अभिनेत्री खुश्बू सुंदर को उतार को विधानसभा चुनावों को हाई प्रोफाइल बनाने की कोशिश की है।
केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में चारों सूचियां जारी कीं। असम और तमिलनाडु के लिए 17-17, केरल के लिए 112 तथा पश्चिम बंगाल के लिए 63 उम्मीदवार घोषित किये गये। भाजपा ने असम के पांच तथा केरल में दो मुस्लिम उम्मीदवार उतारे हैं। असम में दो, पश्चिम बंगाल में सात, केरल में 11 तथा तमिलनाडु में तीन महिलाओं को प्रत्याशी बनाया गया है।
उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि “केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो को टॉलीगंज विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है। मशहूर फ़िल्म अदाकार यशदासगुप्ता को चंडीतला से मैदान में उतारा गया है। सांसद लॉकेट चटर्जी चुँचुरा से चुनाव लड़ेंगी। बांग्ला फ़िल्मों की अभिनेत्री अंजना बासु को सोनारपुर दक्षिण, तनुश्री चक्रवर्ती को श्यामपुर पायल सरकार को बेहाला पूर्व, सांसद सपन दासगुप्ता को तारकेश्वर, ममता सरकार में मंत्री रहे राजीव बनर्जी को डोमजुर, सांसद निशित प्रामाणिक को दिनहाता और अलीपुरद्वार से अशोक लाहिरी को टिकट दिया गया है।”
वहीं, तमिलनाडु के उम्मीदवारों के नामों का एलान करते हुए भाजपा के महासचिव ने कहा कि तमिलनाडु में भाजपा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए ) के साथी के रूप में 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। प्रदेश अध्यक्ष एल मुरुगन धारापुरम से चुनाव लड़ेंगे वहीं वरिष्ठ नेता एच राजा, कराईकुडी से चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि केरल में भाजपा 115 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी 25 सीटें चार गठबंधन सहयोगी दलों के लिए छोड़ी जाएंगी। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद अलफाेन्स को कांजिरापल्ली से, मेट्रो मेन के नाम से प्रसिद्ध ई श्रीधरन पलक्कड़ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, केरल में पूर्व राज्य भाजपा अध्यक्ष और राज्यपाल रहे प्रमुख कुम्मनम राजशेखरन नेमोम और सांसद सुरेश गोपी त्रिशूर सीट से चुनाव लड़ेंगे ।
शनिवार को यहां भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में संपन्न हुई पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया गया था। बैठक में केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गड़करी समेत चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल हुए थे।
भाजपा ने असम के 126 विधानसभा सीटों में से अपने सभी 92 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं । बाक़ी बची सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गयी हैं। तमिलनाडु की 234 विधानसभा सीटों में भाजपा, अन्नाद्रमुक के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही हैं जहां गठबंधन दल के तौर पर पार्टी को 20 सीटें मिली है। केरल में 140 विधानसभा सीटों में भाजपा 115 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं और बाक़ी सीटें गठबंधन दलों के लिए छोड़ीं गयी हैं ।
भाजपा ने केरल में वयोवृद्ध मेट्रोमैन ई श्रीधरन को पालक्काड, पूर्व राज्यपाल के राजशेखरन को नेमम से, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद के. अल्फॉन्स को कंजिरापल्ली से एवं सांसद सुरेश गोपी को त्रिशूर से और भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी जैकब थॉमस को इरिन्जालाकुडा से, पश्चिम बंगाल में मशहूर अर्थशास्त्री अशोक लाहिड़ी को अलीपुर दुआर से, केन्द्रीय राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो को टॉलीगंज से, सांसद लॉकेट चटर्जी को चुंचुरा से, निशीथ प्रामाणिक को दिनहाता से एवं स्वप्न दासगुप्ता को तारकेश्वर से और कैंसर विशेषज्ञ डॉ. इंद्रनील खान को कस्बा से तथा तमिलनाडु से अभिनेत्री खुश्बू सुंदर को थाउसेंड लाइट्स सीट से उम्मीदवार बनाया है।
बंगाल में भाजपा प्रत्याशियों की सूची:
भारतीय जनता पार्टी के केन्द्रीय चुनाव समिति ने पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के तीसरे और चौथे चरण के लिए रविवार को अपने 63 प्रत्याशियों की सूची जारी की। सूची में तीसरे चरण के लिए 27 और चौथे चरण के वास्ते 36 उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं-
क्र…………विधानसभा क्षेत्र………….उम्मीदवार का नाम
01…………….बसंती (सु)………………श्री रमेश माजी
02……………कुलतली (सु)…………..श्री मिंटू हलधर
03……………कुलपी…………………….श्री प्रणव मल्लिक
04……………रैदधी………………………श्री शंतनु बापुली
05…………….मंदिरबाजार (सु)……….श्री दिलीप जाटुवा
06…………….जोयनगर (सु)…………..श्री रोबिन सरदार
07…………….कैनिंग पश्चिम (सु)……..श्री अर्नाब रॉय
08…………….कैनिंग पूर्व………………..श्री कालीपद नस्कर
09…………….बरुईपुर पश्चिम…………..श्री देबापम चट्टोपाध्याय
10…………….मगराहत पूर्व (सु)……….श्री चंदन नस्कर
11……………..मगराहत पश्चिम ………..श्री मानश साह (ध्रवजोटी)
12. ……………डायमंड हार्बर……………श्री दीपक हलधर
13………………सतगछिया………………श्री चंदन पॉल दास
14………………विष्णुपुर (सु)………….श्री अग्निश्वर नस्कर
15………………उलूबेरिया उत्तर ……….श्री चिरान बेरा
16………………श्यामपुर………………..श्रीमती तनुश्री चक्रवर्ती
17………………बगनान………………..श्री अनुपम मल्लिक
18………………अमता…………………श्री देवतनु भट्टाचार्य
19……………..उदयनारायणपुर ……..श्री सुमित रंजन करार
20…………….जंगीपारा……………….श्री देबजीत सरकार
21…………….हरिपाल………………..श्री समीरन मित्र
22……………धनियाखाली (सु)……..श्री तुषार मजूमदार
23…………….तारेकेश्वर……………..श्री स्वपन दास गुप्ता
24…………….पुरसुराह……………….श्री बिमान घोष
25……………..आरामबाग (सु)…….श्री मधुसूदन बाग
26……………..गोगाट (सु)………….श्री विस्वनाथ करक
27……………..खानाकुल…………….श्री सुशांत घोष
बंगाल में चौथे चरण के लिए उम्मीदवाराें के नाम…..
01…मैकलीगंज (सु)…………..श्री दधीराम राय
02….माथाभांगा (सु)………….श्री सुशील बर्मन
03….कूचबिहार उत्तर…………..श्री सुकमार रॉय
04…..सितालकुची (सु)……….श्री बरेन चन्द्र बर्मन
05….सीताई (सु)………………श्री दीपक कुमार रॉय
06…..दिनहाता………………….श्री निशित प्रमाणिक
07……तूफानगंज ………………श्री मलोटी राबा रॉय
08…….कुमारग्राम (सु)………..श्री मनोज आेरान
09…….काल्चिनी………………..श्री विशाल लामा
10……..अलीपुरद्वार…………….श्री अशोक लाहिडी
11……..मादारीहाट……………..श्री मनोज टिग्गा
12………सोनारपुर दक्षिण………श्रीमती अंजुना बसु
13……….भांगर………………….श्रीमती सौमी हति
14……….कस्बा…………………डॉ. इन्द्रनील खान
15……….जादवपुर………………श्रीमती रिंकू नस्कर
16………टाॅलीगंज……………….श्री बाबुल सुप्रियो (केन्द्रीय राज्यमंत्री)
17………बेहाला पूर्व……………..श्रीमती पायल सरकार
18…….महेशतला………………..श्री उमेश दास
19……बज बज…………………..डॉ. तरुण अदक
20……मेटियाबुरुज……………….श्री रामजी प्रसाद
21…….हावडा उत्तर ……………..श्री उमेश रॉय
22…….हावडा मध्य ……………..श्री संजय सिंह
23……..हावडा दक्षिण…………….श्री रंतिदेव सेन गुप्ता
24……..सांक्रैल (सु)…………….श्री प्रभाकर पंडित
25…….पांचला……………………..श्री मोहित घटि
26……..उलूबेरिया पूर्व…………….श्री प्रत्यूष मॉडल
27……..डोम्जुर ……………………श्री राजीव बनर्जी (पूर्व मंत्री)
28……..उत्तरपाडा…………………श्री प्रावीर घोषाल
29……..श्रीरामपुर…………………..श्री कबीर शंकर घोष
30………चांपदानी………………….श्री दिलीप सिंह
31……….सिंगूर…………………….श्री रवीन्द्र नाथ भट्टाचार्य
32……….चन्दननगर………………दीपांजन गुहा
33………….चुंचुरा………………….श्रीमती लॉकेट चटर्जी (सांसद)
34…………..बालागढ.(सु)………श्री सुभाष चन्द्र हलधर
35…………..पांडुआ………………प्राे. पार्था शर्मा
36………….चंदिताला…………….श्री यशदास गुप्ता