Home / राजनीति / भाजपा ने राहुल गांधी के बयान को देश को शर्मिंदा करने वाला बताया attacknews.in
प्रकाश जावड़ेकर

भाजपा ने राहुल गांधी के बयान को देश को शर्मिंदा करने वाला बताया attacknews.in

नयी दिल्ली, 28 अगस्त । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी पर जम्मू- कश्मीर को लेकर देश को शर्मसार करने का आज आराेप लगाया और कहा कि वह देश से इसके लिए माफी मांगें। भाजपा ने यह भी कहा कि श्री गांधी को देश में लोगों के आक्रोश के कारण यू-टर्न लेना पड़ा है। 

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहाँ पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपनी हरकतों से देश को शर्मिन्दा किया है। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर के बारे में टिप्पणियां की हैं कि राज्य के बहुत बुरे हालात हैं। वहां हिंसा एवं लोगों के मारे जाने की रिपोर्टें हैं।

श्री जावड़ेकर ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हालात खराब नहीं हैं, वहां कोई हिंसा नहीं है और न ही वहां कोई माैत हुई है।

उन्होंने कहा कि श्री गांधी के बयान का पाकिस्तान ने इस्तेमाल किया है और पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में जम्मू-कश्मीर को लेकर जो याचिका दाखिल की है उसमें श्री गांधी के बयान के हवाले से हिंसा और लोगों के मारे जाने का आराेप लगाये हैं।

उन्होंने कहा कि श्री गांधी के बयान से देश शर्मसार हुआ है जो वास्तविकता से दूर है। वह ऐसा करके पाकिस्तान के हाथों में खेल गये हैं। उनके बयान काे पाकिस्तान ने बतौर सबूत संयुक्त राष्ट्र में पेश किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि वायनाड से जीतते ही श्री गांधी की सोच ही बदल गयी। उन्होंने कहा कि श्री गांधी के बयान के बाद देशभर में लोगों में जो आक्रोश भरी प्रतिक्रिया हुई है, उससे बाध्य हो कर श्री गांधी को अब यू टर्न लेना पड़ा है लेकिन इससे बात बनने वाली नहीं है। श्री गांधी को और कांग्रेस पार्टी को देश से माफी मांगनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि श्री गांधी और 11 राजनीतिक दलों के नेता जम्मू-कश्मीर गये थे लेकिन कश्मीर की जनता ने देश की मुख्यधारा से जुड़ने और विकास की यात्रा में शामिल होने का फैसला कर लिया है और इससे इन नेताओं को निराशा हुई है। बुधवार से बाजार खुल गये हैं।

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में जो हुआ है बहुत दूरगामी परिणाम होंगे। 

श्री जावड़ेकर ने कहा कि श्री गांधी एवं विपक्षी नेताओं के श्रीनगर जाने का उद्देश्य भड़काने का था। देश में आपातकाल लगाने वाले क्षेत्रीय एवं जरूरी प्रतिबंधों को लेकर चिंतित हैं जो अस्थायी रूप से लगाये गये हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा मणिशंकर अय्यर की विचारधारा है। यही उसका असली चेहरा है। 

पाकिस्तान के मंत्रियों की धमकियों के बारे में पूछे जाने पर श्री जावड़ेकर ने कहा कि पाकिस्तान की धमकियों से स्थिति में बदलाव आने वाला नहीं है। भारत बहुत मजबूती से खड़ा है। इसलिए धमकियों का कोई मतलब नहीं है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे