नयी दिल्ली/भोपाल 10 मार्च । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की केन्द्रीय चुनाव समिति (सीआईसी) ने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनावों के लिए मंगलवार को अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिये और बुधवार को इन नामों की घोषणा होने की संभावना है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी और भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्यक्षता में हुई यह बैठक करीब दो घंटे चली। समझा जाता है कि इस बैठक में मध्यप्रदेश की तीन सीटों में से जो दो सीटें भाजपा को मिलने वाली हैं, उनमें से एक पर कांग्रेस छोड़ने वाले श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर भी मुहर लगायी गयी है।
गौरतलब है कि 26 मार्च को राज्यसभा के लिए 17 राज्यों की 55 सीटों पर चुनाव होने हैं। बैठक के बाद उम्मीदवारों की सूची आनी थी लेकिन बाद में पार्टी सूत्रों से साफ किया कि सूची बुधवार को जारी की जाएगी।
केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रसाद नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, श्री सैयद शाहनवाज हुसैन, श्री नरेंद्र सिंह तोमर और श्री थावरचंद गहलोत मौजूद थे।
भाजपा विधायक दल की बैठक संपन्न
भोपाल, से खबर है कि भारतीय जनता पार्टी विधायक दल की बैठक आज रात यहां स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पंडित दीनदयाल परिसर में संपन्न हुयी, जिसमें राज्यसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी।
भाजपा सूत्रों के अनुसार बैठक में प्रदेश संगठन प्रभारी व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, फग्गनसिंह कुलस्ते, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित विधायकगण उपस्थित थे।