बिजनौर 18 दिसम्बर।उत्तर प्रदेश के बिजनौर की एक अदालत में गोलिया बरसाकर हत्या के मामले में चौकी प्रभारी समेत 18 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने बुधवार को यहां यहां बताया कि अदालत में गोलिया बरसाकर हत्या के मामले में चौकी प्रभारी समेत 18 पुलिस कर्मियों को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है। इसमें 13 पुरुष व चार महिला पुलिसकर्मी शामिल हैं।
उच्च न्यायालय ने डीजीपी और प्रमुख सचिव गृह काे किया तलब
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने बिजनौर जिला अदालत में पेशी पर आये हत्यारोपी की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या के मामले की घटना को गंभीरता से लिया है।
न्यायालय ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुये प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह, पुलिस महानिदेशक समें आला पुलिस अधिकारियों को 20 दिसंबर को तलब किया है।
बिजनौर प्रकरण को लेकर विधानसभा में हंगामा
बिजनौर में अदालत परिसर में हुयी दुस्साहिक वारदात को लेकर विपक्ष ने बुधवार को राज्य विधानसभा में जोरदार हंगामा किया।
विधानपरिषद में भी प्रश्नकाल के दौरान इसी मुद्दे को लेकर कार्यवाही बाधित हुयी।
कल बिजनौर गैंगवार में पेशी पर आए बदमाशों पर हमला कर सीजेएम कोर्ट में ताबड़तोड़ गोलियां मारी गई और इस गोलीबारी में 2 की मौत हो गई ।
यह घटना बिजनौर में सीजेएम अदालत में पेशी के दौरान हुई ।इसमें हत्या के आरोपी तीन बदमाशों पर कोर्ट में शार्प शूटरों ने हमला किया, इस हमले में दो आरोपियों की मौके पर ही मौत हो गई थी ।
पुलिस ने हमलावर आरोपियों को कोर्ट परिसर में ही घेर लियाथा ।इस दौरान जज को भी भागकर अपनी जान बचानी पड़ी । इसके बाद कोर्ट परिसर को पूरी तरह से सील किया गया
घटनाक्रम का कारण यह था कि 28 मई को प्रॉपर्टी डीलर हाजी अहसान व उनके भांजे शादाब की नजीबाबाद में गोलियां बरसाकर हत्या हुई थी ।
इस मामले में गांव कनकपुर निवासी शूटर दानिश सहित कई लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था ।
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने गैंग के सरगना शाहनवाज व शूटर अब्दुल जब्बार को भी गिरफ्तार किया था।