पटना 14 मार्च । राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने आज बड़ी संख्या में अपने समर्थकों एवं पदाधिकारियों के साथ पार्टी का जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में विलय कर लिया।
बिहार के मुख्यमंत्री एवं जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार एवं अन्य कद्दावर नेताओं की उपस्थिति में यहां पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में श्री कुशवाहा अपने पार्टी पदाधिकारियों के साथ जदयू में रालोसपा के विलय की घोषणा की। इसके बाद शामिल नेताओं को जदयू की सदस्यता ग्रहण कराई गई।
इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री कुमार ने श्री कुशवाहा को जदयू संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की। इसके बाद श्री कुमार ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि उनके इस निर्णय से खुश हैं न, जिस पर सभी लोगों ने हाथ उठाकर अपनी सहमति जताई। उन्होंने कहा कि इसके बाद आगे और भी कुछ सोचा जाएगा।
श्री कुमार ने कहा, “हमलोग राजनीति करते हैं लेकिन राजनीति का मतलब किसी खास वर्ग को लेकर चलना नहीं बल्कि सबको साथ लेकर चलना है। अब श्री कुशवाहा पार्टी में आ गए हैं, सबको मिलकर चलना है। आपकी कोई ख्वाहिश नहीं है लेकिन हमलोग आपके लिए सोचेंगे। आपकी प्रतिष्ठा है और आपकी हैसियत भी है। ऐसे में हमलोग सोचेंगे। जो उनकी इच्छा थी उसकी उन्होेंने तत्काल घोषणा कर दी है।”
रालोसपा का काफिला अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए काम करेगा : कुशवाहा
इससे पहले राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी के जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में विलय को लेकर चली आ रही अटकलों पर आज विराम लगाते हुए कहा कि यह काफिला अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए काम करेगा।
श्री कुशवाहा ने पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य परिषद की कल हुई बैठक में प्रस्ताव पारित कर सर्वसम्मति से निर्णय के लिए उन्हें अधिकृत कर दिया गया था। आज राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इसी एजेंडे पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि बैठक में निर्णय लिया गया कि समान विचारधारा के लोग जिनको बिहार ने स्वीकार किया उनके साथ खड़ा होना चाहिए।
रालोसपा अध्यक्ष ने कहा, “पार्टी ने निर्णय लिया है कि अब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जो मेरे बड़े भाई के समान है उनके साथ चलेंगे। यह काफिला श्री कुमार के नेतृत्व में काम करेगा।”
उन्होंने कहा कि पार्टी का फैसला है कि जदयू के साथ मिलकर काम करेंगे। रालोसपा की पूरी जमात का जदयू में मिलन होगा। आगे की भूमिका क्या होगी इस पर मिल बैठकर बात होगी।
गौरतलब है कि श्री कुशवाहा आज जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति में रालोसपा का जदयू में विलय करने की घोषणा करेंगे।