राज्यपाल कोटे से बिहार विधान परिषद का सदस्य बनाने के नाम पर ₹ 60 लाख की ठगी करने वाले गिरोह का अपराधी वशिष्ठ नारायण झा गिरफ्तार attacknews.in

शिवहर, 10 जून ।बिहार में शिवहर जिला पुलिस ने बिहार विधान परिषद का सदस्य राज्यपाल कोटे से बनाने के नाम पर 60 लाख रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के एक अपराधी वशिष्ठ नारायण झा को जिले को पुरनहिया थान क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।

थानाध्यक्ष विजय कुमार यादव ने गुरूवार को यहां बताया कि फूलकहां गांव निवासी रितेश कुमार त्रिवेदी ने 22 मार्च को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि पुरनहिया थाना क्षेत्र के चिरैया गांव निवासी अनीश कुमार झा एवं उसके पिता वशिष्ठ नारायण झा द्वारा एक पार्टी के बड़े नेता से संपर्क होने की बात कहकर राज्यपाल के कोटे से विधान परिषद का सदस्य बनाने के नाम पर 35 लाख का पहला चेक और 25 लाख का दूसरा चेक अगस्त 2020 में लिया। दोनों चेक एचडीएफसी बैंक के माध्यम से भुगतान भी हो गया।

जब राज्यपाल के कोटे से बनने वाले विधान परिषद सदस्यों की सूची में नाम नहीं होने पर उससे संपर्क की कोशिश की गयी तो वह टालमटोल करने लगा।