पटना 28 जुलाई । बिहार के मुजफ्फरनगर जिले के एक बालिका गृह में 34 नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म हुआ, इससे पहले यह आंकड़ा 29 बताया जा रहा था। पुलिस ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। मुजफ्फरपुर पुलिस महानिरीक्षक (एसएसपी) हरप्रीत कौर ने कहा, ‘‘मुजफ्फरनगर बालिका गृह में 29 नहीं बल्कि 34 लड़कियों के साथ दुष्कर्म हुआ।’’
पिछले सप्ताह 42 लड़कियों के मेडिकल परीक्षण में खुलासा हुआ कि उनमें से 29 दुष्कर्म का शिकार हुईं। हालांकि, इस मामले में बिहार की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह की लड़कियों के यौन उत्पीड़न मामले की जांच सीबीआई से कराने के आदेश दे दिये हैं। इस मामले को लेकर बिहार की पूरे देश में किरकिरी हुई है और विपक्ष इस कांड को लेकर लगातार हमलावर है।
इस बालिका गृह के संचालक ब्रजेश ठाकुर सहित कुल 10 आरोपियों किरण कुमारी, मंजू देवी, इन्दू कुमारी, चन्दा देवी, नेहा कुमारी, हेमा मसीह, विकास कुमार एवं रवि कुमार रौशन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। एक अन्य फरार दिलीप कुमार वर्मा की गिरफ्तारी के लिए इश्तेहार दिए गए हैं और कुर्की की कार्रवाई की जा रही है।attacknews.in