Home / Political/ Politics / महागठबंधन से नाता तोड़ राजग में शामिल हुई वीआईपी को मिली भाजपा कोटे से 11 सीट,भाजपा के बागियों का नया ठिकाना बनी लोजपा की झोपड़ी,जदयू ने जारी की 115 उम्मीदवारों की सूची attacknews.in

महागठबंधन से नाता तोड़ राजग में शामिल हुई वीआईपी को मिली भाजपा कोटे से 11 सीट,भाजपा के बागियों का नया ठिकाना बनी लोजपा की झोपड़ी,जदयू ने जारी की 115 उम्मीदवारों की सूची attacknews.in

पटना 07 अक्टूबर । महागठबंधन से नाता तोड़ चुकी विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) आज औपचारिक रूप से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हो गई और उसे बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए 11 सीटें दी गई हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी एवं भाजपा के अन्य नेताओं की उपस्थिति में कहा कि श्री सहनी भाजपा को बिहार में वर्ष 2014 के लाेकसभा चुनाव से ही सहयोग करते आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने वर्ष 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को मदद की थी। उन्होंने कहा कि श्री सहनी अति पिछड़ा वर्ग के नेता हैं और भाजपा इस वर्ग के लोगों को लंबे समय से महत्व देती रही है।

डॉ. जायसवाल ने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के निर्णय के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव में वीआईपी को 11 सीटें दी गई हैं तथा भविष्य में उसे बिहार विधान परिषद के लिए भी एक सीट दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राजग में सीटों के तालमेल के तहत भाजपा के खाते में आई 121 सीट में से ही 11 सीट वीआईपी को दी गई है। इसी तरह घटक जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने भी अपने कोटे की 122 में से सात सीट हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को दी है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान यदि राजग के घटक दल के अलावा कोई भी दल प्रधानमंत्री की फोटो का इस्तेमाल करेगा तो भाजपा के उस दल से संबंधित लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएगी।

उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के स्टार प्रचारक हैं इसलिए चुनाव प्रचार के दौरान केवल राजग के घटक दलों को ही उनकी तस्वीर का प्रयोग करने का अधिकार है।

भाजपा के बागियों का नया ठिकाना बनी लोजपा की झोपड़ी

इधर बिहार में हो रहे विधान सभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे के बाद उम्मीदवारी की दावेदारी समाप्त होने से निराश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बागियों का नया ठिकाना लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) बन गयी है।

बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और कद्दावर नेता राजेंद्र सिंह के बाद एक और उपाध्यक्ष रहीं डॉ. उषा विद्यार्थी ने भी बुधवार को लोजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। डॉ. विद्यार्थी अब पटना जिले के पालीगंज विधानसभा क्षेत्र से लोजपा की प्रत्याशी होंगी।

इसी तरह रोहतास जिले का नोखा विधानसभा क्षेत्र भी जदयू के हिस्से में चला गया है। ऐसे में वहां के चार बार विधायक और उत्तर प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी रहे रामेश्वर चौरसिया भी अब बागी हो गए हैं। उन्हें भी लोजपा अपनी झोपड़ी में शरण देना चाहती है, हालांकि अभी श्री चौरसिया ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है।

चुनाव : जदयू ने जारी की 115 उम्मीदवारों की सूची

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में सीटों के तालमेल के तहत जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के हिस्से में गई 115 सीटों पर आज उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी गई।

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने बुधवार को यहां पार्टी कार्यालय में सांसद आरसीपी सिंह, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक चौधरी की उपस्थिति में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में 115 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की।

श्री सिंह ने बताया कि वाल्मीकिनगर से धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, सिकटा से खुर्शीद (फिरोज अहमद), नरकटिया से श्याम बिहार प्रसाद, केसरिया से शालिनी मिश्रा, शिवहर से शरफुद्दीन, सुरसंड से दिलीप राय, बाजपट्टी से रंजू गीता, रुन्नी सैदपुर से पंकज मिश्रा, बेलसंड से सुनीता सिंह चौहान, हरलाखी से सुधांशु शेखर, बाबूबरही से मीना कामत, फुलपरास से शीला मंडल, लौकहा से लक्ष्मेश्वर राय, निर्मली से अनिरुद्ध प्रसाद यादव, पिपरा से रामविलास कामत, सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव और त्रिवेणीगंज (सुरक्षित) सीट से वीणा भारती को उम्मीदवार बनाया गया है।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे