Home / Political/ Politics / बिहार चुनाव:जदयू और राजद ने उम्मीदवारों को सिंबल बांटना शुरू किया,रघुवंश सिंह समर्थकों ने रामा सिंह के राजद में शामिल किए जाने के विरोध में हंगामा किया , चिराग ने कहा:जदयू को दिया गया वोट पलाय को करेगा मजबूर attacknews.in
इमेज

बिहार चुनाव:जदयू और राजद ने उम्मीदवारों को सिंबल बांटना शुरू किया,रघुवंश सिंह समर्थकों ने रामा सिंह के राजद में शामिल किए जाने के विरोध में हंगामा किया , चिराग ने कहा:जदयू को दिया गया वोट पलाय को करेगा मजबूर attacknews.in

पटना 05 अक्टूबर ।बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) में घटक दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर भले ही अब तक औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जनता दल यूनाइटेड(जदयू)ने अपने प्रत्याशियों को सिंबल देना शुरू कर दिया है ।

जदयू ने चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों की सूची को अंतिम रूप देने के बाद सोमवार को ऐसे सभी प्रत्याशियों को मुख्यमंत्री आवास बुलाया गया और उन्हें बारी-बारी से सिंबल देकर नामांकन के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया गया । पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने के लिए सिंबल मिलने के बाद मुख्यमंत्री आवास से बाहर आए नेताओं ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इस बार राज्य में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग की फिर से सरकार बनना तय है ।

विधानसभा चुनाव के लिए जिन उम्मीदवारों का नाम तय हो चुके हैं और सिंबल भी बांटा जा रहा है उनमें दिनारा से जय कुमार सिंह, जहानाबाद से कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, धोरैया से मनीष कुमार, करगहर से वशिष्ट सिंह, रफीगंज से अशोक कुमार सिंह, नबीनगर से वीरेंद्र कुमार सिंह, झाझा से दामोदर रावत, मोकामा से राजीव लोचन, चकाई से संजय प्रसाद, नवादा से कौशल यादव, बेलहर से मनोज यादव, मसौढ़ी से नूतन पासवान, शेरघाटी से विनोद यादव, अमरपुर से जयंत राज, कुर्था से सत्यदेव कुशवाहा, चकाई से संजय प्रसाद, सुल्तानगंज से ललित कुमार मंडल, जमालपुर से शैलेश कुमार, नोखा से नागेंद्र चंद्रवंशी, चेनारी से ललन पासवान, घोसी से राहुल कुमार, जगदीशपुर से कुसुमलता कुशवाहा, अगियांव से प्रभु राम, पालीगंज से जयवर्द्धन और बोधगया से कुमार सर्वजीत शामिल हैं।

राजद ने पहले चरण के चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों के नाम तय किए

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण की 71 सीट में से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने कोटे की 144 में से 20 सीट के उम्मीदवारों के नाम तय कर लेने के बाद आज उन्हें सिंबल भी दे दिए।

राजद ने प्रथम चरण के चुनाव के लिए तय किए गए प्रत्याशियों को सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर बुलाकर उन्हें पार्टी का सिंबल दिया। पार्टी ने राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के पुत्र सुधाकर को रामगढ़, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी और पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी के पुत्र राहुल तिवारी को शाहपुर विधानसभा क्षेत्र से दोबारा उम्मीदवार बनाया है। वहीं, नाबालिग लड़की से बलात्कार के आरोप में उम्रकैद की सजा काट रहे राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी को नवादा से उम्मीदवार बनाया है।

पार्टी ने पातेपुर से शिवचंद्र राम, बेला से सुरेंद्र यादव, बोधगया से सर्वजीत कुमार, मखदुमपुर से सूबेदार दास, जहानाबाद से सुदय यादव, नवीनगर से डब्लू सिंह, ओबरा से ऋषि सिंह, गोह से भीम सिंह, नोखा से अनीता देवी, जमुई से विजय प्रकाश, जगदीशपुर से रामविशुन लोहिया, बेलहर से रामदेव यादव, झाझा से राजेंद्र यादव, चकाई से सावित्री देवी, मधुबनी से समीर कुमार महासेठ, शेखपुरा से विजय सम्राट और मसौढ़ी से रेखा देवी काे प्रत्‍याशी बनाया है।

उल्लेखनीय है कि प्रथम चरण में राज्य के 71 विधानसभा क्षेत्रों कहलगांव, सुल्तानगंज, अमरपुर, धोरैया (सुरक्षित), बांका, कटोरिया (सु), बेलहर, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, मोकामा, बाढ़, मसौढ़ी (सु), पालीगंज, बिक्रम, संदेश, बरहरा, आरा, अगियांव (सु), तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, बरहमपुर, बक्सर, डुमरांव, राजपुर (सु), रामगढ़, मोहनिया (सु), भभुआ, चैनपुर, चेनारी (सु), सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डेहरी, काराकाट, अरवल, कुर्था, जहानाबाद, घोसी, मखदुमपुर (सु), गोह, ओबरा, नबीनगर, कुटुंबा (सु), औरंगाबाद, रफीगंज, गुरुआ, शेरघाटी, इमामगंज (सु), बाराचट्टी (सु), बोधगया, गया शहर, टिकारी, बेलागंज, अत्री, वजीरगंज, रजौली (सु), हिसुआ, नवादा, गोविंदपुर, वारसलीगंज, सिकंदरा (सु), जमुई, झाझा और चकाइ में चुनाव होना है। इस चरण के उम्मीदवार 08 अक्टूबर तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे, जिसे ध्यान में रखते हुए जदयू ने प्रत्याशियों के नाम की औपचारिक घोषणा से पहले ही उन्हें सिंबल देना शुरू कर दिया है।

प्रथम चरण चुनाव के लिए दाखिल होने वाले नामांकन पत्रों की जांच 09 अक्टूबर को होगी और 12 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। मतदान 28 अक्टूबर को होगा वहीं मतों की गिनती 10 नवंबर को की जाएगी और चुनाव की प्रक्रिया 12 नवंबर तक पूरी हो जायेगी। बिहार विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 29 नवंबर 2020 को समाप्त हो रहा है।

रघुवंश सिंह समर्थकों ने रामा सिंह के राजद में शामिल किए जाने के विरोध में हंगामा किया

पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे स्व. डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह के समर्थकों ने वैशाली के पूर्व सांसद राम किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह को राजद का उम्मीदवार बनाए जाने के विरोध में आज पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के सामने हंगामा किया।

श्री सिंह की रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव से हुई मुलाकात के बाद उनके राजद में शामिल होने और महनार से पार्टी का उम्मीदवार बनाए जाने की खबरें आने लगी, जिसके बाद सोमवार को स्व. रघुवंश प्रसाद सिंह के समर्थक श्रीमती राबड़ी देवी के 10, सर्कुलर रोड स्थित आवास के सामने एकत्र हुए और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की गाड़ी को घेरकर हंगामा किया। स्व. सिंह के समर्थक रामा सिंह के खिलाफ नारे लगा रहे थे।

जदयू को दिया गया एक वोट भी बिहार से पलायन करने को करेगा मजबूर : चिराग

इधर बिहार विधानसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज एक और प्रहार कर राज्य के लोगों को सचेत किया कि जदयू प्रत्याशियों को दिया गया एक भी वोट उनके बच्चों को पलायन करने पर मजबूर कर देगा।

श्री पासवान ने इस बार के विधानसभा चुनाव में जदयू के खिलाफ मैदान में उतरने के फैसले को लेकर बिहारवासियों के नाम लिखे खुले पत्र को सोमवार को ट्विटर पर साझा किया और कहा कि बिहार के विकास के लिए उनके इस पवित्र फैसले के बारे में भ्रम फैलाएंगे लेकिन उन्होंने अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए यह निर्णय नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में आने वाली सरकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व में लोजपा के साथ बनेगी । लोजपा के सभी विधायक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि पापा (रामविलास पासवान)- मम्मी और आप सभी के आशीर्वाद से अभी लंबा सफर तय करना है, अभी और अनुभव लेना है।

लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि बिहार के इतिहास का यह निर्णायक क्षण है। बारह करोड़ बिहारवासियों के जीवन-मरण का प्रश्न है क्योंकि अब खोने के लिए और समय नहीं है। उन्होंने जदयू पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा, “इस चुनाव में जदयू प्रत्याशियों को दिया गया एक भी वोट कल आपके बच्चों को पलायन करने पर मजबूर कर देगा। लोजपा की राह आसान नहीं है लेकिन हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी।”

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in

लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in

राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा

महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in

ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …

Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in

छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in

वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे