भोपाल 11 नवम्बर । राजधानी भोपाल में कोचिंग छात्रा से गैंगरेप मामले में मेडिकल रिपोर्ट में फेरबदल करने के मामले में कार्रवाई हुई है। मामले में दो लेडी डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है। वहीं एक लेडी डॉक्टर को शोकाज नोटिस जारी किया गया है।
गैंगरेप पीड़िता की पहली एमएलसी करने वाली डॉक्टर ने अपनी रिपोर्ट में सहमति से सहवास बताया था। इस मेडिकल रिपोर्ट के लीक होने के बाद जमकर बवाल हुआ था। वहीं पुलिस और अस्पताल प्रशासन की जमकर फजीहत हुई थी। साथ ही सरकार पर भी गंभीर आरोप लगे थे। इस गंभीर लापरवाही को देखते हुए सीएम शिवराज सिंह ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे।attacknews
सीएम की फटकार के बाद भोपाल कमिश्नर अजातशत्रु श्रीवास्तव ने तीन डॉक्टर को नोटिस जारी किया था। नोटिस का जबाब मिलने पर दो डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया है। वहीं एक को शो काज नोटिस जारी किया गया है। गैंगरेप मामले में मेडिकल करने वाली डॉक्टर खुशबू और डॉक्टर संयोगिता को निलंबित किया गया है। वहीं डॉक्टर पूर्णिमा को शोकाज नोटिस जारी किया गया है।
भोपाल में कोचिंग से लौट रही छात्रा के साथ चार आरोपियों ने गैंगरेप किया था। जिसके बाद पीड़िता और उसके परिवार को रिपोर्ट लिखवाने के लिए थाने-थाने भटकना पड़ा था।