भोपाल 3 नवम्बर । प्रशासनिक सेवा की परीक्षा के लिए कोचिंग कर रही एएसआई की बेटी से चार युवकों ने तीन घंटे तक गैंगरेप किया, पुलिस ने चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। लेकिन युवती को एफआईआर दर्ज कराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। मुख्यमंत्री इस मामले की निगरानी कर रहे हैं। सीएम ने निर्देश दिया है कि इस मामले का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगा।
दरअसल, कोचिंग से लौट रही छात्रा के साथ हबीबगंज रेलवे स्टेशन के पास हुई हैवानियत के मामले में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्ती दिखाई है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने जहां इस मामले में कानून व्यवस्था को लेकर बैठक बुलायी है। वहीं चारों आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। हालांकि आरोपी को उसके परिजन निर्दोष बता रहे हैं। दूसरी तरफ इस मामले में सियासत भी तेज हो गयी है। घटना की रिपोर्ट दर्ज करने में देरी, थानों के विवाद में पीड़िता को उलझाने जैसी लापरवाही के विरोध में कांग्रेस ने जीआरपी थाने में विरोध प्रदर्शन किया है।
31 अक्टूबर की शाम राजधानी के हबीबगंज स्टेशन के पास कोचिंग से लौट रही छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में 3 आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया। चौथी आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसके परिजन उसे बेकसूर बता रहे हैं। फिलहाल आरोपियों का मेडिकल टेस्ट कराया जा रहा है। जिसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। दूसरी तरफ पीड़िता के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं। फिलहाल चौथे आरोपी को लेकर पुलिस ने अभी तक कोई स्थिति स्पष्ट नहीं की है।attacknews
accused arrested, identification of one more accused underway. One sub-inspector at MP Nagar suspended: Dharmendra Singh, ASP, GRP Bhopalpic.twitter.com/yKn0vlK2OZ
— ANI (@ANI) November 3, 2017
राजधानी में हुए गैंगरेप के इस मामले में सीएम ने खुद संज्ञान लिया है। उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और लापरवाही बरतने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
Bhopal gang-rape case: MP CM Shivraj Singh Chouhan has also directed action against negligent Policemen.
— ANI (@ANI) November 3, 2017
साथ ही इस मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए भी पुलिस अधिकारियों को कहा है। सीएम ने घटना को लेकर चिंता जताते हुए राजधानी और प्रदेश भर की कानून व्यवस्था सख्त करने के निर्देश दिए हैं।
MP CM Shivraj Singh Chouhan takes cognizance of 19-year-old’s gang rape case of Bhopal, directs trial in fast-track court.
— ANI (@ANI)November 3, 2017
दूसरी तरफ कांग्रेस ने इस मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। जीआरपी थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हबीबगंज जीआरपी थाने पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। कई बार प्रदर्शनकारी कांग्रेस और पुलिस के बीच झड़प की स्थिति बनी।
Bhopal:Congress workers protest at GRP police station ovr alleged gang-rape of a girl while she ws returning home frm coaching classes y’day pic.twitter.com/ISbbIaWlWA
— ANI (@ANI)November 3, 2017
राजधानी में कई सामाजिक संगठन और राजनीतिक दलों ने कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर विरोध प्रदर्शन का एलान किया है
इस पूरे घटनाक्रम में लापरवाही बरतने और पीड़िता को थानों की सीमा में उलझाए रखने के मामले में तीन टीआई, दो एसआई और सीएसपी पर गाज गिरी है। हबीबगंज एसएचओ भूपेंद्र, एमपी नगर एसएचओ संजय सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है।
इसके साथ ही महाराण प्रताप नगर सीएसपी को पद से हटा दिया गया है। इस मामले में सीएम शिवराजसिंह ने सुबह खुद संज्ञान लेकर गृह और पुलिस विभाग के आला अधिकारियों को तलब किया था। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए थे।
सीएम शिवराजसिंह की सख्ती के बाद आनन-फानन में तीन टीआई और दो एसआई निलंबित किए गए हैं और एक सीएसपी को हटाकर पीएचक्यू अटैच किया गया है। लापरवाही बरतने पर सीएम शिवराजसिंह की सख्ती के बाद तीन टीआई, दो एसआई को निलंबित कर दिया गया है। वहीं सीएसपी कुलवंत सिंह को हटाकर पीएचक्यू अटैच किया गया।
पीएचक्यू ने इस मामले में एमपी नगर टीआई संजय सिंह बैस, हबीबगंज टीआई रविंद्र यादव, हबीबगंज जीआरपी टीआई मोहित सक्सेना को निलंबित किया है। इनके साथ ही एमपी नगर थाने के सब इंस्पेक्टर टेकाम, जीआरपी थाने के सब इंस्पेक्टर उइके सस्पेंड किये गये।
वहीं पीएचक्यू ने इस मामले की जांच के लिए SIT गठित की है। टीआई जीआरपी हेमंत श्रीवास्तव को मामले की जांच सौंपी गयी है। हेमंत श्रीवास्तव घटना की जांच कर डीआईजी महिला अपराध सुधीर लाड़ के निर्देशन में जांच करेंगे।