भोपाल 6 जुलाई । दक्षिण- पश्चिम क्षेत्र में फैली अव्यवस्थाओं, कुशासन व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एक जन आंदोलन के रूप में क्षोभ यात्रा निकाली गई। मप्र कांग्रेस की इलेक्शन प्लानिंग एवं स्ट्रेटेजी कमेटी के सदस्य इंजी. प्रवीण सक्सेना के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गई ।
इस यात्रा में कांग्रेस के भोपाल जिलाअध्यक्ष कैलाश मिश्रा, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक रहीम सोरा, पूर्व विधायक पीसी शर्मा,आभा सिंह, पार्षद गुड्डू चौहान, पार्षद मोनू सक्सेना, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक शर्मा आदि लोग भी मौजूद रहे। साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और आम जनता मौजूद रही।
श्री सक्सेना ने बताया कि यह यात्रा जवाहर चौक हनुमान मंदिर से शुरू होकर जवाहर चौक मार्केट, काटजू हॉस्पिटल मार्केट, रंगमहल मार्केट आदि क्षेत्रों मंे पहुंची। इन क्षेत्रों में हमने व्यापारियों, रहवासियों से मिलकर अनियमितताओं और लोगों की समस्याओं को देखा। यात्रा के दौरान व्यापारियों ने क्षेत्र की समस्याओं, झूठे आश्वासनों, सरकारी व्यवस्थाओं , बदहाली, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी आदि को लिखकर घड़े में डाला।
व्यापारियों ने नोटबंदी और जीएसटी के खिलाफ बेहद नाराजगी दिखाई। उन्होंने कहा कि नोटबंदी हो या फिर जीएसटी, व्यापारियों को परेशान कर देश की अर्थव्यवस्था ठीक नहीं की जा सकती। नोटबंदी के फैसले से कई उद्योग-व्यापार बंद होने की कगार पर पहुंच गए हैं। क्षेत्र में सड़कों, पानी की समस्या, सरकारी सुविधाओं में भ्रष्टाचार जैसी समस्याओं के प्रति लोगों का आक्रोश देखने को मिला।
कैलाश मिश्रा ने कहा कि नोटबंदी को लेकर किया गया फैसला भले ही राष्ट्रहित में बताया गया हो पर हकीकत यह रही कि न तो कालाधन सामने आया और न ही इसे जमा करने वालों के नाम। इसकी बजाए अाम जनता और व्यापारियों को मुश्किलों से जुझना पड़ रहा है। इस यात्रा में हमने व्यापारियों को समस्याओं को सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि हमारी सरकार में उन्हें इन समस्याओं से निजात जरूर मिलेगी।
उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश सरकार के मंत्री इस क्षेत्र के लगातार 15 साल से विधायक होते हुए क्षेत्र की जनता को एेसी समस्याओं से जुझना पड़ रहा है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। 15 वर्षों से उनकी सरकार है, इसके बावजूद इतनी समस्याओं का होना उनकी नाकामी को दर्शाता है। दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में भाजपा विधायक की नाकामियों का घड़ा भर गया है। हमाने व्यापारियों की समस्याओं को जानकर उन्हें इन समस्याओं अौर कई वर्षों की बदहाली से निजात दिलाने का आश्वासन दिया।attacknews.in