नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण की घटना में आरोपियों के खिलाफ सख्त हुयी सरकार
भोपाल, 13 जुलाई ।मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी भोपाल में नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण से जुड़े मामले के प्रकाश में आने की घटना के परिप्रेक्ष्य में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश आज दिए।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री चौहान ने यहां गृह विभाग की समीक्षा के दौरान कल प्रकाश में आयी इस घटना के संबंध में नाराजगी जाहिर की और कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाए। इस मामले के मुख्य आरोपी प्यारे मियां की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए।
उन्होंने प्यारे मियां से शासकीय आवास खाली कराने और उसकी अधिमान्यता समाप्त करने के निर्देश दिए।
नाबालिग लड़कियों के मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई शुरू
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद भोपाल के रातीबड़ थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़कियों के साथ अश्लील हरकत और इसी से जुड़े आपराधिक मामलों में नाम आने के बाद प्रशासन ने आरोपी एक अखबार के प्रधान संपादक प्यारे मियां के खिलाफ कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आपराधिक प्रकरण में नाम आने के बाद प्यारे मियां की अधिमान्यता समाप्त कर दी गयी है। इसके साथ ही प्यारे मियां के नाम पर आवंटित सरकारी आवास भी रिक्त कराने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है। इस संबंध में जनसंपर्क संचालनालय की ओर से गृह विभाग को पत्र जारी कर दिया गया है।