भोपाल, 20 मई । मध्यप्रदेश की भोपाल संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा है कि अगर उनके शब्दों से किसी को भी ठेस पहुंची हो तो वे इसके लिए क्षमाप्रार्थी हैं।
सुश्री ठाकुर ने आज सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा – चुनावी प्रक्रियाओं के बाद अब समय है चिंतन मनन का, इस दौरान मेरे शब्दों से समस्त देशभक्तों को यदि ठेस पहुंची है तो मैं क्षमा प्रार्थी हूँ और सार्वजनिक जीवन की मर्यादा के अंतर्गत प्रायश्चित हेतु 21 प्रहर के मौन व कठोर तपस्यारत हो रही हूं। –
सुश्री ठाकुर ने पिछले दिनों विवादित बयान देते हुए महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। इस बयान की चारों ओर आलोचना हुई थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसकी आलोचना करते हुए कहा था कि वे इस बयान पर सुश्री ठाकुर को मन से कभी माफ नहीं कर पाएंगे। इसके पहले सुश्री ठाकुर ने मुंबई हमले में शहीद हेमंत करकरे पर भी विवादित बयान दिया था। उनके इस बयान के बाद निर्वाचन आयोग ने उनके चुनाव प्रचार अभियान पर 72 घंटे का प्रतिबंध लगा दिया था।
attacknews.in