भोपाल, 16 मई । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भोपाल संसदीय सीट से प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को लेकर दिए गए बयान को लेकर नया विवाद शुरू हो गया है।
सुश्री प्रज्ञा सिंह ठाकुर का आज एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बता रही हैं। इसमें साध्वी ने कहा कि गोडसे देशभक्त थे और रहेंगे। उन पर बोलने वाले स्वयं के गिरेबां में झांककर देखें।
दिग्विजय सिंह ने कहा:गोडसे की तारीफ करना राष्ट्र विरोधी कृत्य:
उज्जैन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजयसिंह ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रमुख अमित शाह को प्रज्ञा सिंह ठाकुर की इस टिप्पणी पर माफी मांगनी चाहिए कि महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे एक ‘ देशभक्त ‘ थे ।
मालेगांव ब्लास्ट आरोपी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, जो दिग्विजयसिंह के खिलाफ भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं, ने गुरुवार को यह बात कही क्योकि उन्होंने गोडसे को ‘ देशभक्त ‘ कहा था ।
मध्य प्रदेश के आगर मालवा में एक न्यूज चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा, नाथूराम गोडसे एक ‘ देशभक्ती ‘ (देशभक्त) था, वह है और ‘ देशभक्ती ‘ बना रहेगा ।
उनके बयान की निंदा करते हुए दिग्विजयसिंह ने कहा कि गोडसे की तारीफ करना देशभक्ति नहीं, बल्कि “राष्ट्र विरोधी” कृत्य है ।
‘ नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी और मध्य प्रदेश के भाजपा नेताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए । राष्ट्रपिता के खिलाफ इस्तेमाल किए गए शब्दों की मैं निंदा करता हूं । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, नाथूराम गोडसे हत्यारा था और उसका गुणगान करना देशभक्ति नहीं, बल्कि एक राष्ट्र विरोधी कृत्य है ।
हाल ही में अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन ने कहा था कि आजाद भारत का पहला आतंकवादी ‘ हिंदू ‘ था, जिसका जिक्र नाथूराम गोडसे ने किया था ।
attacknews.in