भोपाल, 31 जुलाई । मध्यप्रदेश की राजधानी स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय की तीसरी मंजिल से कथित रूप से अचानक गिरकर 45 वर्षीय एक वकील की रहस्यमयी तरीके से आज मौत हो गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कौशल ने बताया कि भोपाल जिला एवं सत्र न्यायालय की तीसरी मंजिल से गिरकर वकील अनिल राजन (45) की आज मौत हो गई। वह इस अदालत में प्रैक्टिस करते थे।
उन्होंने कहा कि हादसा आज दोपहर उस वक्त हुआ, जब राजन तीसरी मंजिल पर खड़े थे और अचानक वहां पर बनी खिड़की से नीचे गिर गये।
कौशल ने बताया कि गिरने के बाद वह अचेत हो गये। उन्हें तुरंत पुलिस के डायल 100 वाहन से अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने कहा कि पुलिस ने मौके से फिंगर प्रिंट, फोटो प्रिंट सहित फारेंसिक सबूत इकट्ठा कर लिये हैं और पंचनामा भी तैयार कर लिया है।
कौशल ने बताया कि जांच में जो भी तथ्य आएंगे, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में मर्ग कायम कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।attacknews.in