कोल्लम (केरल) 29 अप्रैल। एस. सुधाकर रेड्डी को रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) का लगातार तीसरी बार महासचिव चुना गया। उन्हें सर्वसम्मति से इस पद के लिए चुना गया।
जेएनयू के पूर्व छात्र नेता कन्हैया कुमार को राष्ट्रीय परिषद में जगह मिली है। यहां 23वीं पार्टी कांग्रेस में रेड्डी के सर्वसम्मति से चुनाव से पहले 125 सदस्यीय राष्ट्रीय परिषद का भी चुनाव किया गया। इसमें जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार को शामिल किया गया।
दो बार लोकसभा के सदस्य रह चुके रेड्डी पहली बार 2012 में भाकपा महासचिव बने थे।
रेड्डी (76) तो बिना किसी विरोध के फिर से चुन लिए गए, लेकिन भाकपा की शीर्ष निर्णय लेने वाली इकाई में केरल से 15 सदस्यों के चयन में वरिष्ठ सदस्य सी. दिवाकरन का नाम सूची में शामिल नहीं किए जाने से कुछ अवरोध नजर आया।
भाकपा की राज्य इकाई, पार्टी सचिव कनम राजेंद्रन व वरिष्ठ नेता के. ई. इस्माइल के धड़ों के बीच बंटी हुई है।
राष्ट्रीय परिषद में रविवार को छह नए सदस्यों को शामिल किया गया, यह सभी राजेंद्रन के प्रति निष्ठा रखने वाले माने जाते हैं।attacknews.in