बैतूल,09 जून,। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में बीते माह एक बुजुर्ग डॉक्टर की हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया जबकि जेल में बंद एक अन्य आरोपी को यहॉ लाने का प्रयास किया जा रहा है।
शाहपुर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) महेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के पतौवपुरा में डॉक्टर प्रवीण कांति मजूमदार (63) दवाखाना चलाते थे। 19 मई को पावरझंडा गांव के पास कुंए में उनका रस्सी से हाथ-पैर बंधा शव मिला था।
पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।
पुलिस ने मृतक के मोबाइल पर आए आखरी कॉल की डिटेल निकाली तो पता चला कि यह कॉल मृतक के घर के सामने रहने वाले मनोज मेहरा की है।
पुलिस ने मनोज मेहरा को गिरफ्तार कर कड़ाई से पूछताछ की तो बताया कि अपने साथी झोलाझाप डॉक्टर सुनील वर्मा निवासी मालाखेड़ी के साथ मिलकर हत्या की।
आरोपी ने बताया कि उसका साथी सुनील वर्मा का थाना क्षेत्र के बरेठा में दवाखाना है। वह पतौवपुरा में दवाखाना खोलना चाहता था, वहॉ पहले से ही प्रवीण कांति मजूमदार दवाखाना चला रहे थे। डॉ प्रवीण को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने मिलकर गला घोटकर हत्या कर दी थी।