Home / Crime/ Criminal / ग्रामीण बैंक के मैनेजर ने लिंक फेल के बहाने लाखों रुपए का गबन कर लिया,करीब 1 साल में ग्राहकों के खाते से अपने रिश्तेदारों में खाते में रुपए का कर दिया हस्तांतरण attacknews.in

ग्रामीण बैंक के मैनेजर ने लिंक फेल के बहाने लाखों रुपए का गबन कर लिया,करीब 1 साल में ग्राहकों के खाते से अपने रिश्तेदारों में खाते में रुपए का कर दिया हस्तांतरण attacknews.in

बक्सर, 07 जून । बिहार के बक्सर जिले में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की आशा पड़री शाखा के प्रबंधक ने लिंक फेल के बहाने एक करोड़ रुपए से अधिक का गबन कर लिया।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि शाखा प्रबंधक रविशंकर कुमार ने करीब एक साल में ग्राहकों के खाते से अपने रिश्तेदारों में खाते में रुपए का हस्तांतरण किया।

एसएमएस से जब इसकी जानकारी ग्राहक को होती थी तब वह लिंक फेल होने की बात कहकर ग्राहक को घर भेज देता था।

इसके बाद एक-दो दिनों में ग्राहक के खाते में रुपए किसी तरह से पैसा डाल देता था।

श्री सिंह ने बताया कि मामले में गिरफ्तार किए प्रबंधक ने पूछताछ में रुपये गबन की बात को स्वीकार कर लिया है. पूछताछ के दौरान उसने एक करोड़ नौ लाख रुपये गबन की बात कबूली है।

वहीं, पुलिस ने करीब 63 लाख रुपये फ्रीज किये है।

साथ ही 82 हजार रुपये बरामद किया है।

पूछताछ के बाद बैंक मैनेजर को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने कई अन्य खातों को फ्रीज किया है जिसमें एक खाता एक शिक्षक का है।

इसमें लगभग 40 लाख रुपये हैं वहीं, अन्य कई उसके रिश्तेदारों के खाते सीज किये गये है।

मामले में कई अन्य लोगों से पूछताछ किया जा रहा है।

इससे पूर्व कई ग्राहकों से शिकायत मिलने के बाद बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि शाखा प्रबंधक ग्राहकों के रुपए की हेरा फेरी करता है।

इसके बाद बैंक की ओर से 31 मई को रविशंकर कुमार को निलंबित कर दिया गया।

आगे की जांच की गई तो खुलासा हुआ कि तीन लोगों के खाते से करीब एक करोड़ से अधिक की राशि बैंक प्रबंधक ने अपने पिता, पत्नी और एक रिश्तेदार के खाते में हस्तांतरित किया है।

इस सिलसिले में तीन जून को प्रबंधक समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इसी बीच पांच जून की रात बैंक मैनेजर को पटना से गिरफ्तार किया गया।

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित attacknews.in

बर्खास्त: स्वीमिंग पूल में महिला कांस्टेबल और DSP के नंगे खेल पर बड़ी कार्रवाई,लापरवाह दो थाना प्रभारी और दो पुलिस अफसर निलंबित

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार attacknews.in

शादी का झांसा देकर प्रोफेसर ने नशीला पदार्थ खिलाकर कोचिंग मालकिन के साथ होटल में कर दिया बलात्कार

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था attacknews.in

पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने निर्दयता से कर दी पत्नी की हत्या;लापता स्वीटी की खोज में पुलिस ने किया खुलासा;शव को अपनी गाड़ी में छुपा कर गांव के सुनसान घर में जला दिया था

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी attacknews.in

बड़वानी में तोहिब खान ने जबर्दस्ती घर में घुसकर आदिवासी लड़की के साथ किया बलात्कार,मां नर्स हैं और वह वैक्सीनेशन के कार्य से बाहर गई हुई थी

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई ‘तालीबानी’ सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे attacknews.in

मध्यप्रदेश के धार जिले में युवतियों को दी गई 'तालीबानी' सजा;बाल पकड़कर घसीटा,लात घूंसों से मारपीट,शरीर पर बेरहमी से लाठियों से प्रहार करते रहे