बक्सर, 07 जून । बिहार के बक्सर जिले में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की आशा पड़री शाखा के प्रबंधक ने लिंक फेल के बहाने एक करोड़ रुपए से अधिक का गबन कर लिया।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि शाखा प्रबंधक रविशंकर कुमार ने करीब एक साल में ग्राहकों के खाते से अपने रिश्तेदारों में खाते में रुपए का हस्तांतरण किया।
एसएमएस से जब इसकी जानकारी ग्राहक को होती थी तब वह लिंक फेल होने की बात कहकर ग्राहक को घर भेज देता था।
इसके बाद एक-दो दिनों में ग्राहक के खाते में रुपए किसी तरह से पैसा डाल देता था।
श्री सिंह ने बताया कि मामले में गिरफ्तार किए प्रबंधक ने पूछताछ में रुपये गबन की बात को स्वीकार कर लिया है. पूछताछ के दौरान उसने एक करोड़ नौ लाख रुपये गबन की बात कबूली है।
वहीं, पुलिस ने करीब 63 लाख रुपये फ्रीज किये है।
साथ ही 82 हजार रुपये बरामद किया है।
पूछताछ के बाद बैंक मैनेजर को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने कई अन्य खातों को फ्रीज किया है जिसमें एक खाता एक शिक्षक का है।
इसमें लगभग 40 लाख रुपये हैं वहीं, अन्य कई उसके रिश्तेदारों के खाते सीज किये गये है।
मामले में कई अन्य लोगों से पूछताछ किया जा रहा है।
इससे पूर्व कई ग्राहकों से शिकायत मिलने के बाद बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ने पूरे मामले की जांच की तो पता चला कि शाखा प्रबंधक ग्राहकों के रुपए की हेरा फेरी करता है।
इसके बाद बैंक की ओर से 31 मई को रविशंकर कुमार को निलंबित कर दिया गया।
आगे की जांच की गई तो खुलासा हुआ कि तीन लोगों के खाते से करीब एक करोड़ से अधिक की राशि बैंक प्रबंधक ने अपने पिता, पत्नी और एक रिश्तेदार के खाते में हस्तांतरित किया है।
इस सिलसिले में तीन जून को प्रबंधक समेत चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इसी बीच पांच जून की रात बैंक मैनेजर को पटना से गिरफ्तार किया गया।