बरेली में गैंगरेप पीड़िता पुलिस अधिकारी के वाहन के सामने बैठी 

बरेली 13 अक्टूबर। गैंगरेप के मामले में एक माह बाद भी पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया, जिसके चलते पीड़िता एसएसपी दफ्तर आ धमकी और एसएसपी की कार के सामने धरने पर बैठ गई। आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने पीड़िता को समझाकर कप्तान से मुलाकात कराई।
पीड़ित महिला का कहना है कि 9 सितंबर की रात को पड़ोस में रहने वाले लियाकत शौकत अपने एक अन्य साथी के साथ उसके घर में घुस आया। उसके साथ तमंचे के बल पर गैंगरेप किया। शोर मचाने पर आरोपी मौके से फरार हो गए, जिसके बाद महिला ने आरोपियों के खिलाफ़ बारादरी थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था। गुरुवार को आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़िता पुलिस कार्यालय पहुंची और धरने पर बैठ गई।
गैंगरेप पीड़िता ने एसएसपी जोगेन्द्र कुमार को बताया कि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। लेकिन, पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है। पीड़िता का आरोप है कि उन्होंने विवेचक रजनीश कुमार को एक आरोपी पकड़कर सौंपा था। लेकिन, पुलिस ने उसे छोड़ दिया। एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीओ नीति द्विवेदी को मामले की जांच सौंपी है।