नईदिल्ली 5 मार्च। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिंदबरम पर निशाना साधते हुए सोमवार को कहा कि 2013-14 में सोने के व्यापारियों के लिए 80:20 का इम्पोर्ट नियम लाकर उन्होंने हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी की गीतांजलि ग्रुप को अपना आशीर्वाद दिया था.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को पीएनबी स्कैम को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कहा कि मोदी सरकार के दौरान एक भी एनपीए (डूबे हुए कर्ज) नहीं हुआ है. 2008 में बैंकों की ओर से 18.06 लाख करोड़ रुपए एडवांस में दिए गए जो आंकड़ा मार्च 2014 तक 52.15 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया.
रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि मई 2014 में 7 कंपनियों को फायदा पहुंचाया गया. चिंदबरम और राहुल गांधी कंपनियों को फायदा पहुंचाने पर जवाब दें.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने त्रिपुरा में बीजेपी की जीत को लेकर कहा कि यह देश के लिए एक बहुत दूरगामी जीत है.
उन्होंने कहा कि यूपी, हरियाणा, झारखंड और कश्मीर में हमारी सरकार है. हम उम्मीद करते थे कि नार्थ ईस्ट में कांग्रेस की पकड़ है. लेकिन त्रिपुरा और नगालैंड में कांग्रेस को कोई सीट नहीं मिली. नगालैंड में बीजेपी ने 20 उम्मीदवार उतारे और 12 जीते. हमें वहां 15 प्रतिशत वोट मिले, जहां 88 प्रतिशत ईसाई रहते हैं.attacknews.in