आरा, 15 फरवरी । यहां एक विश्रामगृह में आज एक बम विस्फोट में दो संदिग्ध डकैत घायल हो गये। यह बम इन्हीं लोगों के पास था।
पुलिस ने बताया कि यह दोनों लोग पांच सदस्यीय एक गिरोह का हिस्सा थे जो तड़के पश्चिम बंगाल से भोजपुर जिला में हरखेन कुमार जैनी धर्मशाला में आकर रूके थे।
भोजपुर के पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने बताया, ‘‘अब तक हुयी जांच में पता चला है कि अपराधी पांच थे और पड़ोसी राज्य से यहां एक बैंक लूटने आए थे। एक बैग में बम रखा गया था और जब वे अपना सामान निकाल रहे थे तब इस बम में विस्फोट हो गया।’’
एसपी ने बताया कि विस्फोट में दो संदिग्ध घायल हो गये और तीन अन्य फरार हो गये। घायलों में से एक की हालत गंभीर होने के कारण उसे पटना के पीएमसीएच अस्पताल रेफर किया गया है जबकि अन्य का आरा सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिस कमरे में ये पांच संदिग्ध रूके हुये थे उसे सील कर दिया गया है और उनके सामान की फॉरेंसिक जांच की जा रही है। घटनास्थल से इनमें से एक व्यक्ति का आधार कार्ड बरामद किया गया है और शेष की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।attacknews.in