गुवाहाटी , 20 जून । असम के तिनसुकिया जिले में एक एटीएम में 12.38 लाख रूपये के कटे फटे नोट पाये गये और इस कारनामें को अंजाम देने के पीछे जिम्मेदार चूहे निकले।
यह मामला पिछले हफ्ते तिनसुकिया शहर के लायपुलि क्षेत्र में स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम का है।
एटीएम में कुछ तकनीकी समस्या आ गयी थी और वह पिछले तीन हफ्ते बिना उपयोग के बंद पड़ा था। जब तकनीशियन गत मंगलवार को उसे सुधारने के लिए आये तो उन्होंने पाया कि दो हजार और पांच सौ रूपये के नोटों सहित कई नोट कटे फटे मिले।
बैंक अधिकारियों द्वारा आरंभिक तौर पर शिकायत दर्ज की गयी। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की तो एटीएम में चूहे पाये।
पुलिस ने एटीएम में 12.38 लाख रूपये के नोटों को नुकसान पहुंचाने के मामले में किसी भी तरह की गड़बड़ी से आज इंकार किया है और कहा कि नोटों को कतरने के पीछे चूहे जिम्मेदार हैं।
पुलिस ने बताया कि एटीएम में रखे 17.10 लाख रूपये के नोट सही सलामत हैं। बैंक अधिकारियों को इस तरह की घटना से बचने के लिए ऐहतियात बरतनी चाहिए।
एसबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है।attacknews.in