बलिया 19 अक्तूबर । उत्तर प्रदेश में बलिया के दुर्जनपुर गांव में हत्याकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को आज 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
धीरेंद्र को उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ ने रविवार को लखनऊ के जनेश्वर पार्क से गिरफ्तार किया था। उसके बाद आरोपी को बलिया में कोतवाली लाया गया। जहां आज उसे न्यायालय पेश किया गया।
रविवार को बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह समेत पांच अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। एसटीएफ ने लखनऊ में पॉलीटेक्निक चौराहे के पास से धीरेंद्र को दबोचा था।
वहीं, इस मामले में नामजद अभियुक्त संतोष यादव व अमरजीत यादव को बलिया के एक होटल के पास से गिरफ्तार किया गया। तीनों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस ने इसके अलावा अभय सिंह और धर्मेन्द्र सिंह को वाराणसी से गिरफ्तार किया । दो बीएचयू के अस्पताल में भर्ती थे । इस मामले में पुलिस अब तब दस लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है ।
एसटीएफ ने रविवार की देर रात धीरेन्द्र को बलिया पुलिस के हवाले कर दिया । पिछले 15 अक्तूबर को दुर्जनपुर गांव में राशन की दुकान को लेकर हुये विवाद में धीरेन्द्र ने जयप्रकाश के सीने में रिवाल्वर सटा कर गोली मार दी थी और फरार हो गया था । पूर्व फौजी रह चुका धीरेन्द्र भाजपा का समर्थक है और बैरिया के पार्टी विधायक सुरेन्द्र सिंह उसके समर्थन में सामने आये थे।