बैतूल,14 फरवरी । मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के सारणी में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का विरोध कर रहे कांग्रेसियों पर पुलिस ने बलवा करने और पुलिस पर हमला करने समेत कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) श्रद्धा जोशी ने आज बताया कि सारणी मार्ग के गुणवंत बाबा मंदिर के पास कल रात को प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आगे बढ़ने से रोकने पर पुलिसकर्मियों पर पथराव एवं बेरिकेड्स तोड़कर पुलिसकर्मियों पर ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास किया। प्रदर्शनकारियों द्वारा किए गए पथराव से शाहपुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) अनिल सोनी, पटवारी हरिओम चौरे, आरक्षक भजनलाल, विक्रम और धीरज घायल हो हुए हैं।
सारणी में कंगना रनौत की फिल्म का विरोध, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हुई थी कल झड़प
कल कांग्रेस कार्यक्रताओं और पुलिस के बीच कई घंटों की झड़प हुई।पुलिस का कहना है कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के विरोध में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी उग्र हो रहे थे।
बैतूल जिले के सारणी में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत का विरोध करने पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. इस दौरान पुलिस ने कांग्रेसियों को काबू में करने के लिए लाठीचार्ज और वॉटर केनन का इस्तेमाल किया।दो घंटे तक चले इस हंगामे में छह से ज्यादा कांग्रेसी घायल हुए।यह प्रदर्शन कंगना के किसान आंदोलन के विरोध में किए गए ट्वीट को लेकर हुआ।
दरअसल, किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत के विवादित ट्वीट पर मध्य प्रदेश से लेकर दिल्ली तक सियासी बवाल मचा हुआ है।इसी को लेकर बैतूल में कांग्रेसियों ने कंगना के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकाली।
कांग्रेस कार्यकर्ता ने सारणी में चल रही कंगना रनौत की फिल्म ‘धाकड़ गर्ल’ की शूटिंग का विरोध किया।इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच तीखी नोकझोंक हुई।
लगातार विवादों में बनी हुई कंगना रनौत किसानों के आंदोलन के खिलाफ लगातार ट्वीट कर रही हैं।पिछले दिनों भी किसान आंदोलन पर एक ट्वीट कर अभिनेत्री सुर्खियों में आ गईं।इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंगना की फिल्म धाकड़ की शूटिंग का विरोध करने की रणनिती बनाई।
इसी के तहत शनिवार को हुए इस विरोध में कांग्रेसी धाकड़ फिल्म के सेट की तरफ बढ़ रहे थे तो पुलिस ने उन्हें रोकने का कोशिश की।कांग्रेसियों के उग्र होने पर पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया।भीड़ को भगाने के लिए पुलिस को वॉटर कैनन का भी सहारा लेना पड़ा।
वहीं, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने पुलिस पर पथराव किया और ट्रैक्टर पुलिस पर चढ़ाने की कोशिश की।पुलिस के मुताबिक मनोज आर्य समेत मौके पर मौजूद तमाम प्रदर्शनकारियों ने पत्थर फेंके. ये सब बिना पुलिस की अनुमति के किया गया. पथराव के दौरान एसडीएम अनिल सोनी को चोट लगने का आरोप भी लगाया गया है।