बैतूल, 23 फरवरी । मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय पर आयकर विभाग भोपाल की टीम का यहां के कांग्रेस से जुड़े एक विधायक के व्यावसायिक समूहों एवं निवास पर जारी छापे की कार्रवाई पूरी हो गयी है।
जिला आयकर अधिकारी आर के चौहान ने आज बताया कि आयकर भोपाल की अलग-अलग टीमों ने विधायक के व्यावसायिक समूह के यहां छापे की कार्रवाई की। समूह के बैंक लॉकर सील कर टीम वापस भोपाल लौट गयी है। टीम जब फिर वापस आएंगी तो सील किए बैंक लॉकर खोलकर उसका सत्यापन किया जाएगा। तेल व्यवसाय से जुड़े इस समूह के बैतूल के अलावा सतना, सोलापुर, मुंबई तथा कोलकाता में आयकर विभाग की टीम ने 18 फरवरी की सुबह एक साथ छापे की कार्रवाई प्रारंभ की थी।
बैतूल में छापे के दौरान आठ करोड़ रुपयों की नगदी और विदेशी मुद्रा भी मिली
बैतूल जिला निवासी एक व्यावसायिक समूह के ठिकानों पर पिछले पांच छह दिनों से जारी आयकर विभाग की छापे की कार्रवाई के दौरान आठ करोड़ रुपयों की नगदी और 44 लाख रुपयों से अधिक मूल्य की विदेशी मुद्रा मिली है। समूह के कर्ताधर्ता कांग्रेस से भी जुड़े हुए हैं।
आयकर विभाग की ओर से मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार डागा समूह के बैतूल, सतना, मुंबई, सोलापुर और कोलकाता में की गयी छापे की कार्रवाई के दौरान आठ करोड़ रुपयों की नगदी मिली है, जिसका कोई हिसाब किताब नहीं है। मुख्य रूप से तेल व्यवसाय से जुड़े इस समूह के कब्जे से 44 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा भी मिली है। यह राशि जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। छापे की कार्रवाई 18 फरवरी को प्रारंभ हुयी थी।
छापे के दौरान मिले नौ बैंक लॉकर भी खोले जाने की कार्रवाई प्रचलन में है। समूह पर छापे के दौरान अब तक लगभग 450 करोड़ रुपयों की अघोषित आय संबंधी दस्तावेज मिले हैं। विभाग ने लेपटॉप, हार्ड ड्राइव्स, पेन ड्राइव्स आदि भी जब्त किए हैं। माना जा रहा है कि इनमें समूह के लेनदेन संबंधी जानकारी है। छापे के दौरान हवाला के जरिए लेनदेन करने संबंधी दस्तावेज भी हाथ लगे हैं।
विधायक से जुड़े व्यावसायिक समूह पर 18 फरवरी को मारा गया था आयकर छापा
बैतूल जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के एक विधायक से जुड़े लगभग छह व्यावसायिक समूहों पर आयकर विभाग भोपाल की सर्च की कार्रवाई 19 फरवरी को दूसरे दिन भी जारी रही।
जिला आयकर अधिकारी आर के चौहान ने बताया था कि आयकर भोपाल की अलग-अलग टीमें विधायक से जुड़े व्यावसायिक समूहों में सर्च कार्रवाई में लगी हुई हैं। संभवत एक-दो दिन में सर्च कार्रवाई पूरी होने की उम्मीद है। जिन ठिकानों पर कार्यवाही चल रही है, उसके सामने पुलिस तैनात है और किसी को भी अंदर आने और बाहर जाने नही दिया जा रहा है।
बैतूल में कांगेस विधायक से जुड़े व्यावसायिक समूह पर आयकर का छापा
18 फरवरी को बैतुल जिला मुख्यालय पर कांग्रेस के विधायक से जुड़े व्यावसायिक समूह के लगभग आधा दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापे की कार्रवाई प्रारंभ की।
अायकर विभाग के सूत्रों के अनुसार अलग अलग दलों ने डागा समूह के एक स्कूल परिसर, दो निवासस्थलों, एक बीज केंद्र और एक अन्य परिसर में छापे की कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था लगायी गयी ।
बैतूल के कांग्रेस विधायक और उद्योगपति निलय डागा के घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स की रेड से हड़कंप मच गया। आयकर विभाग ने विधायक के निवास ,ऑइल मिल और वेयरहाउस पर छापा मारा। टीम ने विधायक के नवनिर्मित बहुमंजिला घर की छानबीन की।
आयकर विभाग की दूसरी टीम कोसमी औद्योगिक क्षेत्र में संचालित बैतूल ऑयल मिल पर मौजूद रही । इसके अलावा ग्राम भडूस स्थित डागा ग्रुप के एक वेयरहाउस पर भी इनकम टैक्स टीम की जांच जारी रही । हालांकि अब तक इस रेड को लेकर अधिक डिटेल्स उजागर नहीं हुई ,लेकिन इस रेड से शहर के व्यावसायिक और राजनैतिक गलियारों में हड़कम्प मचा हुआ है।
गौरतलब है कि फिलहाल फैक्टरी प्रबंधन ने कुछ भी बोलने से इनकार किया ।टीमें विधायक के ठिकानों से मिले दस्तावेज को खंगाले ।आयकर विभाग को बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की सूचना मिली थी।
तीन महीने पहले भी मारी थी रेड:
भोपाल में तीन महीने पहले भी इनकम टैक्स टीम ने इवेंट मैनेजमेंट और पब्लिसिटी से जुड़े 4 कारोबारियों पर छापा मारा था. उस वक्त करीब 42 घंटे तक टीम ने मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में 30 जगहों पर एक साथ छापे की कार्रवाई की थी. एक साथ 4 कारोबारी समेत 7 लोगों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों को जब्त किए गए. इस दौरान टीम को रायपुर और भोपाल में 50 से अधिक बेनामी संपत्ति से जुड़े दस्तावेजों का पता चला था. भोपाल में यह कार्रवाई 15 से अधिक ठिकानों पर रही. टीम को करीब ढाई करोड़ रुपए कैश और जेवर मिले थे।
इनके ठिकानों पर पड़ी थी रेड:
आयकर विभाग की टीम कोविड-19 लिखी गाड़ियों से वहां पहुंची थी. इसमें इवेंट मैनेजर संजय प्रगट, फर्म संचालक मुकेश श्रीवास्तव, मोहम्मद जावेद उर्फ कंजे मियां (टेंट कारोबारी), होर्डिंग कारोबारी सत्य नारायण, कारोबारी अजय जैन, मोहम्मद इस्माइल कंजे मियां के समर्थक और माध्यम से करीब डेढ़ साल पहले रिटायर्ड हुए अधिकारी जीपी मानकर शामिल थे. यह कार्रवाई मुख्य रूप से नेहरू नगर में 3 जगह, कोटरा सुल्तानाबाद, एमपी नगर में तीन जगह, एयरपोर्ट रिपोर्ट, कोहेफिजा, इतवारा, अरेरा कॉलोनी और श्यामला हिल्स स्थित हिंदी भवन के पास हुई थी।