बड़वानी, 15 फरवरी । मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा निवासी दो युवा ट्रेकरों को बच्चा चोर समझकर पीटे जाने के दौरान एक शासकीय शिक्षक ने पुलिस को फोन कर उनकी जान बचायी है।
सेंधवा निवासी प्रशिक्षित ट्रैकर और रॉक क्लाइंबर हर्षित भावसार और तुषार मेहता ने बताया कि वे 7 फरवरी को ट्रैकिंग का समस्त सामान लेकर सांकड़ से भूरापानी ट्रैकिंग करने निकले थे। उन्होंने भूरापानी पहुंचने के ठीक पहले बीजासन पुलिस चौकी क्षेत्र के जोडमोडा ग्राम में प्यास लगने पर पूनिया के घर से पानी मांगा और पानी पीने के बाद जैसे ही वह निकले, पूनिया के द्वारा बुलाये करीब 40 दुपहिया वाहनों से आए आदिवासी ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और बच्चा चोर समझकर मोबाइल और सामान छीनने के बाद उनकी पिटाई कर दी।