अहमदाबाद, 15 अक्टूबर । गुजरात के वडोदरा केंद्रीय कारागार में मामूली बात पर हुई लड़ाई के दौरान 30 वर्षीय कैदी ने अन्य कैदी की कथित रूप से हत्या कर दी।
जेल उपाधीक्षक विष्णु पटेल ने बृहस्पतिवार को बताया कि सुनील परमार ने बुधवार को एक मामूली मसले पर तीखी बहस के बाद अजहरूद्दीन उर्फ अज्जू कानिया की कथित रूप से हत्या कर दी।
अधिकारी ने बताया, ” झगड़े के दौरान परमार को धातु की धारदार शीट मिली जिससे उसने कानिया का गला रेत दिया। यह पूर्व नियोजित हत्या नहीं थी।”
पटेल ने बताया कि परमार को दो साल पहले कत्ल के मामले में गिरफ्तार किया गया था जबकि कानिया उगाही के मामले में कुछ महीनों से ही जेल में था।
उन्होंने बताया कानिया शहर के पानीगेट इलाके का रहना वाला था और वह पहले हत्या की कोशिश, हमला और धमकाने जैसे संगीन आरोपों में गिरफ्तार हो चुका था।
इस बीच सहायक पुलिस आयुक्त मेघा तेवर ने बताया कि झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने की वजह से जेल के कुछ गार्ड भी चोटिल हुए हैं।
उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जाएगी