बाबूलाल गौर ने किसानों पर लाठीचार्ज को गलत बताते हुए कहा कि,क्या अपनी समस्या रखना जुर्म हैं Attack News 

Babulal gour – Comment टीकमगढ़ 10 अक्टूबर । राम राजा के दर्शन करने ओरछा पहुंचे प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा किया, उन्होंने ज्ञापन देने गए किसानों पर पुलिस द्वारा की गई बर्बरता को गलत बताया।
एक दिन के दौरे पर टीकमगढ़ गए मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर ने ओरछा में राम राजा मन्दिर जाकर दर्शन किये। उसके बाद उन्होंने मीडिया से कहा कि टीकमगढ़ में किसान अपनी समस्याओं को लेकर आंदोलन कर रहे थे, लेकिन पुलिस बिना कसूर के उन पर डंडे बरसाकर उन्हें घायल किया और थाने में कपड़े उतारकर जो मारपीट की गई है, वह सरासर गलत है। क्या अपनी समस्या रखना जुर्म है।
इस घटना की उन्होंने निंदा करते हुए अपनी ही सरकार और शासन-प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
हालांकि यह हमेशा ही अपनी सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर सुर्खियों में रहते हैं। ज्ञात हो कि किसान आंदोलन के दौरान लाठीचार्ज और पुलिस थाने में बंद कर किसानों की पिटाई के मामले मे जांच पूरी की जा चुकी है। बस अब इंतजार है कि गृह मंत्री किन-किन पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई करते हैं।