लखनऊ 19 जुलाई । उत्तर प्रदेश में जमीन संबंधी भ्रष्टाचार को लेकर शुक्रवार को सदन से सड़क तक राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला अनवरत जारी रहा।
रामपुर के सांसद मोहम्मद आजम खां को ‘भूमाफिया’ घोषित करने पर समाजवादी पार्टी (सपा) का गुस्सा सदन में सातवें आसमान पर रहा। सपा सदस्यों ने इस मामले को लेकर सदन की कार्यवाही कई बार बाधित की वहीं नोएडा में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उपाध्यक्ष आनंद कुमार की 400 करोड़ रूपये की बेनामी संपत्ति को आयकर विभाग द्वारा जब्त किये जाने को लेकर पार्टी सुप्रीमो मायावती केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर जमकर बरसी और उल्टे भाजपा पर चुनाव के लिये बेनामी संपत्ति अर्जित करने का आरोप मढ़ दिया।
सुश्री मायावती ने कहा “ भाजपा के लोग एवं इनके रिश्तेनाते रातों-रात धन्नासेठ बन जाते हैं तो वे उसे जायज ठहराते हैं और यदि हमारे इन वंचित वर्गों में से कुछ लोग अपने खुद के कारोबार करने के मामले में थोड़ा भी आगे बढ़ते है तो तब फिर इन्हें काफी ज्यादा तकलीफ होती है और फिर वे सत्ता व सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करके अपना इनसे जातिवादी द्वेष निकालते हैं। ”
उन्होने कहा कि जातिवादी मानसिकता वाले भाजपा के लोगों को चाहिये कि वे इस मामले में कुछ भी उंगुली उठाने से पहले खुद भी अपने गिरेबान में झांककर देखे तो यह ज्यादा बेहतर होगा और फिर भी यदि वे अपने आपको ’हरिश्चन्द्र’ मानकर चलते हैं तो फिर वे एक बार यहाँ सभी की यह जरूर जाँच करवा लें कि राजनीति में आने के पहले उनके तथा उनके परिवार वालों के पास कितनी सम्पत्ति थी और अब कितनी है ताकि देश के सामने दूध का दूध व पानी का पानी साफ हो जाये।
श्री योगी ने रामपुर के सपा सांसद के मामले में तीखा हमला करते हुये कहा कि किसानो की जमीनो पर किस तरह कब्जा किया गया, इसका खुलासा हो चुका है। उनकी सरकार का भूमाफिया और अवैध कब्जेदारों के खिलाफ अभियान अनवरत जारी रहेगा।
श्री खां के खिलाफ कार्रवाई के विरोध में सपा सदस्यों ने शुक्रवार को विधानसभा नहीं चलने दी। सदन की दिन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने सपा सांसद मोहम्मद आजम खां के उत्पीडन का मामला उठाते हुये कहा कि सरकार ने श्री खां को भूमाफिया घोषित कर दिया है। इसके बाद वह कुछ और कहते कि श्री योगी आदित्यनाथ खड़े हो गये और उन्होने सोनभद्र की घटना का जिक्र करते हुये सरकार की इस संबंध में की गयी कार्यवाही की जानकारी देनी शुरू कर दी।
विधानसभा में हंगामा-
समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता एवं रामपुर से सांसद मोहम्मद आजम खां के खिलाफ फर्जी मुकदमें दर्ज कर उन्हें भू-माफिया घोषित करने का मुद्दा उठाते हुए सपा सदस्यों के वेल में आकर सरकार विरोधी नारे लगाने लगाने के बीच सभापति रमेश यादव ने विधान परिषद की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी।
विधान परिषद में प्रहर प्रारम्भ होते ही नेता विरोधी दल अहमद हसन ने सपा के वरिष्ठ नेता एवं रामपुर से सांसद आजम खां पर फर्जी मुकदमें दर्ज कर जिला प्रशासन द्वारा उन्हें भू-माफिया घोषित करने पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुये इस प्रकरण की जांच के लिये इस सदन की एक सर्वदलीय समिति बनाने की मांग करने लगे।
attacknews.in
Home / राजनीति / आजम खान को भूमाफिया घोषित करना और मायावती के भाई की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त करना सपा- बसपा को रास नहीं आया attacknews.in
Tags Attack News
Check Also
लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज attacknews.in
लोकसभा चुनाव के पहले ही बिखर गया विपक्ष;राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति चुनाव से विपक्ष में उभरा मतभेद, कांग्रेस-टीएमसी में घमासान तेज
राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा attacknews.in
राहुल गांधी ने अरुणाचल से एक लड़के के लापता होने के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बुज़दिल कहा
महात्मा गांधी पर अपमानजनक टिप्पणी मामले में अब ठाणे पुलिस ने कालीचरण महाराज को किया गिरफ्तार attacknews.in
ठाणे (महाराष्ट्र), 20 जनवरी । महाराष्ट्र के ठाणे शहर की पुलिस ने महात्मा गांधी के …
Video:छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए हिंदू धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल attacknews.in
छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियो द्वारा ही मुस्लिम वोटरों को पक्का करने के लिए धर्म सभा का आयोजन करके कालीचरण महाराज को षड्यंत्र से फंसा दिया;राहुल गांधी भी इसमें शामिल
वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे attacknews.in
वाह रे लोकतंत्र! बिहार में मरने वाले उम्मीदवार ने जीता पंचायत चुनाव;अधिकारियों को तब पता चला जब वे जीतने का प्रमाणपत्र सौंपने के लिए आवाज लगाते रहे