अयोध्या, 14 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव मनाने के लिये 26 अक्टूबर को अयोध्या आयेंगे।
दीपोत्सव कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिये प्रदेश के मुख्य सचिव आर.के. तिवारी,पुलिस महानिदेशक ओ.पी. सिंह और अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी मंगलवार को यहां एक बैठक करेंगे जिसमें मण्डलायुक्त मनोज मिश्र, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी समेत कई अधिकारी हिस्सा लेंगे।
बैठक के बाद मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अपर मुख्य सचिव गृह राम की पैड़ी एवं रामकथा पार्क के साथ-साथ दीपोत्सव तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। वरिष्ठ अधिकारी बैठक में श्रीरामजन्मभूमि, बाबरी मस्जिद मामले में उच्च्तम न्यायालय के संभावित फैसले को देखते हुए सुरक्षा इंतजामों का जायजा भी लेंगे।
अयोध्या में दीपोत्सव की अनुमति नहीं मिलने पर मुस्लिम पक्षकार की तीखी प्रतिक्रिया-
अयोध्या में स्थित विवादित श्रीरामजन्मभूमि परिसर में विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) को दीपोत्सव की अनुमति नहीं मिलने पर मुस्लिम पक्षकार हाजी महबूब ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि परिषद हमेशा राम मंदिर पर राजनीति करती है।
मुस्लिम पक्षकार हाजी महबूब ने कहा कि मंदिर-मस्जिद का विवाद कई वर्षों से चल रहा है। तब विहिप ने दीपोत्सव मनाने की अनुमति नहीं मांगी। इस मसले का हल जब उच्चतम न्यायालय में चल रहा है तो अब ये कहना कि दीपोत्सव मनाने की अनुमति दी जाय सरासर गलत है।
विवादित स्थल पर दीपोत्सव के लिये अब अदालत जायेंगे साधु-
अयोध्या के विवादित रामजन्मभूमि स्थल पर आगामी 27 अक्तूबर को दीपोत्सव की अनुमति नहीं मिलने के विरोध में संत समाज अब उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटायेगा ।
विश्व हिन्दू परिषद ने दीपावली के दिन विवादित स्थल में दीपोत्सव की अनुमति मांगी थी जिसे जिला प्रशासन ने देने से मना कर दिया । अयोध्या के मंडलायुक्त और रामजन्मभूमि के रिसीवर मनोंज मिश्र ने आज सोमवार को कहा कि उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुसार परम्परागत कार्यक्रम के अलावा किसी अन्य आयोजन की अनुमति नहीं दी जा सकती ।