अयोध्या, 23 मई । उत्तर प्रदेश में अयोध्या के इनायतनगर क्षेत्र में जमीन के टुकड़े के लिये सगे भाई और उसके परिवार के चार सदस्यों की हत्या की आरोपी बहन समेत 4 लोगों काे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी मृतक के भांजे की तलाश की जा रही थी जिसे मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने रविवार को बताया कि ग्राम पंचायत खानपुर के मजरे बरिया निसार गांव निवासी राकेश कुमार और उसकी पत्नी ज्योति के अलावा उनकी पुत्री एवं दो पुत्रों की गला रेत कर शनिवार देर रात हत्या कर दी गयी थी। इस लोमहर्षक हत्याकांड को मृतक के भांजे पवन ने अंजाम दिया जो राकेश के घर के पास ही रहता था। मामा भांजे में दो बीघा जमीन के बैनामे को लेकर पिछले कई दिनो से विवाद चल रहा था।
उन्होने बताया कि हत्या के मामले में पवन के पिता रामराज, मां शेषमता और पत्नी ममता को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि मुख्य आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पवन की गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया है।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, अपर पुलिस महानिदेशक एसएन साबत और पुलिस महानिरीक्षक संजीव गुप्ता ने घटनास्थल का दौरा कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया।
मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार
सगे मामा समेत परिवार के पांच सदस्यों की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने रविवार दोपहर बाद एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस मृतक की बहन,बहनोई और मुख्य आरोपी की पत्नी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने रविवार को बताया कि ग्राम पंचायत खानपुर के मजरे बरिया निसार गांव निवासी राकेश कुमार और उसकी पत्नी ज्योति के अलावा उनकी संतान अंशिका,ध्रुव और शक्ति की गला रेत कर शनिवार देर रात हत्या कर दी गयी थी। इस लोमहर्षक हत्याकांड को मृतक के भांजे पवन और परिजनो ने अंजाम दिया जो राकेश के घर के पास ही रहता था। मामा भांजे में दो बीघा जमीन के बैनामे को लेकर पिछले कई दिनो से विवाद चल रहा था।