नयी दिल्ली 30 जनवरी । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 3,600 करोड़ रुपये से अधिक के वीवीआईपी हेलीकाप्टर खरीद घोटाला एवं धन शोधन मामले में इंडिया गेट बासमती चावल के उत्पादनकर्ता केआरबीपी लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक अनूप कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया है।
ईडी ने शनिवार को इस आशय की जानकारी दी।
श्री गुप्ता को अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर खरीद मामले में धन शोधन निरोधक अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। उनपर घोटाले की जारी जांच में सहयोग नहीं करने का भी आरोप है।
विशेष अदालत ने उन्हें पांच दिनों की ईडी हिरासत में भेज दिया है।
ईडी ने इटली स्थित फिनमेकेनिका की ब्रिटिश सहायक अगस्ता वेस्टलैंड से 12 वीवीआईपी हेलिकॉप्टरों की खरीद के लिए रद्द किए गए सौदे में अनियमितताओं के आरोपों के बाद इस मामले में धन शोधन के तहत जांच शुरू की। वर्ष 2014 में भारत सरकार ने इस सौदे को रद्द कर दिया था।