बड़वानी 23 अक्टूबर । प्रदेश में बदमाशों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते जा रहे हैं, झाबुआ, छतरपुर को बाद अब बड़वानी जिले से मामला सामने आया है, जहां तीन बदमाशों द्वारा हमला एक प्रधान अरक्षक पर दराती से हमला कर दिया है। जिससे आरक्षक के हाथों में चोटें आई हैं।
दरअसल, घटना जिले के नागलवाड़ी थाना क्षेत्र के ओझर चौकी पर पर पदस्थ प्रधान आरक्षक के साथ घटी है। बताया जा रहा है कि प्रधान आरक्षक जगदीश भासले गतदिवस स्थाई वारंटी की तलाश में निकले थे इसी दौरान मुंबई-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग से लगभग 200 मीटर दूरी पर उनकी नजर तीन बदमाशों पर पड़ी, प्रधान आरक्षक ने जब तीनों बदमाशों गुड़ा उर्फ तेरसिंग भील, बगल भील और अन्ना भील से पूछा कि, यहां क्या कर रहे हो?
इतना कहते ही तीनों आरोपियों में से एक गुड़ा उर्फ तेरसिंह ने कहा कि, यह तो वही पुलिस वाला है जिसने हमे शराब के केस में पकड़ा था और दराती से प्रधान आरक्षक जगदीश भासले पर हमला कर दिया। जिस में जगदीश भासले को दोनों हाथों में चोटें आईं हैं, पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
attacknews