अयोध्या 18 नवम्बर। अयोध्या के विवादित रामजन्मभूमि परिसर के पास से आठ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) अनिल सिंह ने बताया कि बीती रात करीब ढाई-तीन बजे परिसर से सटे गोकुल भवन के पास आठ लोग घूमते देखे गये।यह सभी एक समुदाय के हैं।
पुलिस ने इन्हें हिरासत में लिया है. इस सभी की उम्र 20 से 30 सालों के बीच है. सभी से सुरक्षा एजेंसियां एटीएस पूछताछ कर रही है.
हलांकि इन लोगों के पास से पुलिस को आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला है. वहीं जांच एजेंसियां इनके आधार कार्ड का वेरिफिकेशन करवा रही है. पूछताछ के दौरान उन्होंने बताया कि वे सभी लोग राजस्थान के नागौर जिले के रहने वाले हैं.
धार्मिक यात्रा पर निकले इन लोगों ने अपना नाम मोहम्मद शकील, मोहम्मद शाकिर, मोहम्मद सईद, मोहम्मद रजा, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद मदनी, मोहम्मद हुसैन और अब्दुल वाहिद बताया हैं. उनकी योजना यूपी के बहराइच के बाद अंबेडकर नगर स्थित विश्व प्रसिद्ध सूफी संत मखदूम अशरफ सिमनानी की दरगाह किछौछा शरीफ जाने की थी. अब खुफिया एजेंसी इन लोगों द्वारा बताए गए पते की सत्यता की जांच कर रही है.
वहीं आधी रात में युवक क्या कर रहे थे इस सवाल का जवाब पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ढूंढ रही है. इस संदिग्ध युवकों से पूछताछ करने के लिए यूपी एटीएस की टीम भी लखनऊ में हैं. फिलहाल सभी युवक अयोध्या के थाना राम जन्मभूमि परिसर में रखा गया हैं . जहां पुलिस के बड़े अधिकारी और खुफिया विभाग के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं.attacknews
एसओ राम जन्म भूमि सुनील कुमार मिश्र ने बताया कि हिरासत में लिए गए युवकों के पास से राजस्थान के पते की एक जीप बरामद हुई है. वहीं पूछताछ में ये लोग खुद का रास्ता भटक जाने की बात कह रहे हैं.