Home / खेलकूद / हाँकी में 86 साल में सबसे बड़ी जीत दर्ज करके एशियाई खेलों में भारत ने हांगकांग को 26-0 से हरा दिया attacknews.in
हाँकी

हाँकी में 86 साल में सबसे बड़ी जीत दर्ज करके एशियाई खेलों में भारत ने हांगकांग को 26-0 से हरा दिया attacknews.in

जकार्ता, 22 अगस्त । भारतीय पुरुष हाकी टीम ने एशियाई खेलों के पूल बी मैच में आज यहां हांगकांग को 26-0 से रौंदकर 86 साल पुराना रिकार्ड तोड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय हाकी में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की।

दोनों टीमों के बीच की गहरी खाई साफ नजर आ रही थी। गत चैंपियन भारत ने 1932 के अपने रिकार्ड में सुधार किया जब महान खिलाड़ी ध्यानचंद, रूपचंद और गुरमीत सिंह की मौजूदगी में राष्ट्रीय टीम ने लास एंजिलिस ओलंपिक में अमेरिका को 24-1 से हराया था।

अंतरराष्ट्रीय हाकी में सबसे बड़ी जीत का रिकार्ड न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है जिसने 1994 में समोआ को 36-1 से हराया था।

भारत के दबदबे का अंदाजा इस बाद से लगाया जा सकता है कि जब मैच खत्म होने के सात मिनट बचे थे तब टीम ने गोलकीपर को मैदान से हटा लिया।

मैच के भारत के 13 खिलाड़ियों ने गोल किए।

भारत की ओर से रूपिंदरपाल सिंह (तीसरे, पांचवें, 30वें, 45वें और 59वें मिनट), हरमनप्रीत सिंह (29वें, 52वें, 53वें, 54वें मिनट) और आकाशदीप सिंह (दूसरे, 32वें, 35वें मिनट) ने हैट्रिक बनाई।

मनप्रीत सिंह (तीसरे, 17वें मिनट), ललित उपाध्याय (17वें, 19वें मिनट), वरूण कुमार (23वें और 30वें मिनट) ने दो-दो जबकि एसवी सुनील (सातवें मिनट), विवेक सागर प्रसाद (14वें मिनट), मनदीप सिंह (21वें मिनट), अमित रोहिदास (27वें मिनट), दिलप्रीत सिंह (48वें मिनट), चिंगलेनसाना सिंह (51वें मिनट), सिमरनजीत सिंह (53वें मिनट) और सुरेंदर कुमार (55वें मिनट) ने एक-एक गोल किए।

दुनिया की पांचवें नंबर की टीम भारत और 45वें नंबर की टीम हांगकांग के बीच इस मुकाबले के पहले से ही एकतरफा होने की उम्मीद की जा रही थी।

भारत के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह अपने खिलाड़ियों के लिए खुश हैं और कहा कि वे अब विरासत का हिस्सा हैं जिन्हें भारतीय हाकी के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।

हरेंद्र ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरे लिए यह मायने नहीं रखता लेकिन खिलाड़ियों के लिए यह गौरवपूर्ण लम्हा है। जब हतिहास पर चर्चा होगी तो इन 18 खिलाड़ियों का नाम वहां होगा। रिकार्ड हमेशा खिलाड़ियों के लिए होते हैं।’’

भारत ने तेज शुरुआत की और पहले पांच मिनट में ही चार गोल दाग दिए। पहले क्वार्टर के बाद भारतीय टीम 6-0 से आगे थी जब मध्यांतर तक उसकी बढ़त 14-0 हो गई।

इससे पूर्व भारत ने अपने पहले पूल मैच में मेजबान इंडोनेशिया को भी 17-0 से हराया था।

लगभग पूरा खेल हांगकांग के हाफ में खेला गया और भारतीय कप्तान और गोलकीपर पीआर श्रीजेश को पूरे मैच के दौरान कोई चुनौती नहीं मिली।

हांगकांग के गोलकीपर माइकल चुंग अगर तीसरे क्वार्टर में कुछ अच्छे बचाव नहीं करते तो भारत की जीत का अंतर और अधिक होता।

श्रीजेश ने पहले हाफ जबकि कृष्ण बहादुर पाठक ने दूसरे हाफ में गोलकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली।

भारत अगले मैच में शुक्रवार को जापान से भिड़ेगा।attacknews.in

About Administrator Attack News

Dr.Sushil Sharma Admin/Editor

Check Also

मध्यप्रदेश के सभी खेल अलंकरण पुरस्कारों के आवदेन की तिथि बढ़ी,आवेदन 15 जून तक आमंत्रित attacknews.in

  भोपाल,27 मई ।मध्यप्रदेश के खेल एवं युवा कल्‍याण विभाग ने विक्रम, एकलव्‍य, विश्‍वामित्र, प्रभाष …

सात राज्यों में 143 खेलो इंडिया केंद्र खोलेगी भारत सरकार;महाराष्ट्र, मिजोरम, गोवा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में स्थापित होने वाले प्रत्येक केंद्र में किसी एक खेल की सुविधा उपलब्ध होगी attacknews.in

नयी दिल्ली, 25 मई । खेल मंत्रालय ने जमीनी स्तर पर प्रतिभाओं को निखारने के …

कोरोना के आगे आईपीएल भी पस्त :बायो बबल में भी कई मामले आने के बाद लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित,बाकी मैच कब होंगे,पता नहीं? attacknews.in

नयी दिल्ली, चार मई । जैव सुरक्षित वातावरण (बायो बबल) में कोविड-19 के कई मामले …

आस्ट्रेलिया की गाबा में 32 वर्षों से चली आ रही बादशाहत भी खत्म,टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले भारतीय विकेटकीपर बने ॠषभ पंत ने महेन्द्र सिंह धोनी का रिकार्ड तोड़ा attacknews.in

ब्रिसबेन, 19 जनवरी ।आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में भारत की जीत …

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम नस्लभेद का शिकार: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज को दर्शकों की भीड़ ने ‘ब्राउन डॉग’, ‘बिग मंकी’ कहा,2007-08 में हुए दौरे के ‘मंकीगेट’ प्रकरण की याद ताजा हो गयी attacknews.in

नयी दिल्ली/ सिडनी/ दुबई , 10 जनवरी । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अधिकारी ने …