जकार्ता, 19 अगस्त । भारतीय निशानेबाज़ अपूर्वी चंदेला और रवि कुमार की जोड़ी ने 18वें एशियाई खेलों में रविवार को निशानेबाज़ी में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में 429.9 का स्कोर कर कांस्य पदक के साथ इन खेलों में भारत का पदक खाता खोल दिया।
राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण विजेता मनु भाकर और अभिषेक वर्मा की जोड़ी को 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वालिफिकेशन में ही बाहर होना पड़ा। पुरूष और महिला ट्रैप स्पर्धाओं में भारतीय निशानेबाज़ों का प्रदर्शन अच्छा रहा और इन स्पर्धाओं में उतरे चारों निशानेबाज़ पदक होड़ में बने हुये हैं।
ट्रैप स्पर्धाओं के क्वालिफिकेशन के पहले दिन अनुभवी मानवजीत सिंह संधू पुरूष वर्ग में 72 अंकों के साथ शीर्ष पर और लक्ष्य श्योरण 71 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं जबकि महिला वर्ग में श्रेयसी सिंह 71 अंकों के साथ दूसरे और सीमा तोमर इतने ही अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं।
भारत का पिछले एशियाई खेलों में पदक खाता निशानेबाजी से खुला था और इस बार भी निशानेबाजों ने ही देश को पहला पदक दिलाया। भारतीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कांस्य पदक जीतने वाले अपूर्वी और रवि को इस प्रदर्शन के लिये बधाई दी।attacknews.in