रांगिया (असम), 26 मई । रांगिया रेलवे स्टेशन के निकट कथित रूप से मानव तस्करी के लिए बंद करके रखे गये पांच लोगों को एक मकान से बचाया लिया गया। पुलिस ने आज यह जानकारी दी।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक गोपनीय सूचना पर पुलिस की एक टीम ने कल एक मकान में छापा मारकर पांच लोगों को बचाया।
इन पांच लोगों को एक मकान में रखने वाला तस्कर फरार हो गया और उसके पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
पूछताछ में इन पांच लोगों ने पुलिस को बताया कि वे रोजगार की तलाश में असम, मेघालय और पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों से कल गुवाहाटी के व्यापारिक इलाके पलटनबाजार आये थे। इसी दौरान अचानक एक अज्ञात व्यक्ति उनके पास आया और उन्हें जम्मू कश्मीर में बिस्कुट और लौह कारखानों में नौकरी दिलाने की बात कही ।
इन लोगों ने पुलिस को बताया कि चार लोगों की उम्र 20 के आसपास है और एक नाबालिग लड़का लगभग 15 वर्ष का है। वे पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में, मेघालय के शिलांग और असम के हीलेम, घोहपुर और लखीमपुर में गरीब परिवारों से संबंध रखते है। इन लोगों को आठ हजार रुपये प्रतिमाह वेतन और अन्य सुविधाएं देने की पेशकश की गई थी।
अज्ञात तस्कर इन लोगों को गुवाहाटी से रांगिया लाया और रेलवे स्टेशन के निकट एक कमरे में बंद कर दिया।
पुलिस ने उनके परिवारों की मदद से इन लोगों को उनके घरों में वापस भेजने के प्रबंध किये है।attacknews.in