नई दिल्ली 17 फरवरी । दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता अरविंदर सिंह लवली ने एक बार फिर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने इस बात की जानकारी शनिवार को मीडिया को दी।
मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार बीजेपी नेता लवली ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी जिसके बाद ही उन्होंने कांग्रेस में वापसी का फैसला किया। माना जा रहा है कि बीजेपी में शामिल होने के कई महीनों बाद तक पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिलने से वह नाराज चल रहे थे। लवली की वापसी से आगामी चुनावों में कांग्रेस को फायदा होने की उम्मीद है।
दिल्ली में सिख वोटरों के बीच लवली की पकड़ काफी अच्छी मानी जाती है, इसलिए कांग्रेस उनकी वापसी को आगामी चुनावों के लिए शुभ संकेत मान रही है। आपको बता दें कि पिछले साल लवली ने अजय माकन से नाराज होकर कांग्रेस का साथ छोड़ दिया था। जिसके बाद वह अप्रैल 2017 में बीजेपी में शामिल हो गए थे। बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपने आत्म सम्मान के लिए कांग्रेस का साथ छोड़ा था।
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष के तौर पर भी लवली अपनी सेवाएं दे चुके हैं। लवली कई बार विधायक रह चुके हैं और शीला दीक्षित की सरकार में कई महत्वपूर्ण मंत्रालय भी संभाल चुके हैं। उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने उन पर निशाना साधते हुए उन्हें कांग्रेस का बोझ तक करार दिया था।attacknews.in