श्रीनगर 24 अक्टूबर । नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को कहा कि हाल ही में गठित गुपकर घोषणापत्र गठबंधन (पीएजीडी) एक भाजपा विरोधी मंच है न कि देश विरोधी।
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि भाजपा द्वारा यह दुष्प्रचार किया जा रहा है कि पीएजीडी एक देश विरोधी मंच है। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि यह सच नहीं है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह भाजपा विरोधी है लेकिन यह देश विरोधी नहीं है।’’
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर का पूर्ववर्ती विशेष दर्जा बहाल कराने के वास्ते संघर्ष करने के लिए पीएजीडी को बनाया गया है।
इसके अध्यक्ष श्रीनगर से लोकसभा सांसद अब्दुल्ला चुने गये हैं। उन्हें पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के आवास पर हुई पीएजीडी की पहली बैठक के बाद अध्यक्ष चुना गया।
अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने और जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने जैसे कृत्यों के माध्यम से संघीय ढांचे को तोड़ने की कोशिश की है।
नेकां अध्यक्ष ने कहा, ‘‘उन्होंने देश के संविधान को नष्ट करने की कोशिश की है, उन्होंने राष्ट्र को विभाजित करने की कोशिश की है, हमने देखा कि संघीय ढांचे को तोड़ने के लिए उन्होंने पिछले साल पांच अगस्त को क्या किया था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको बताना चाहता हूं कि यह (पीएजीडी) एक देश विरोधी जमात नहीं है। हमारा लक्ष्य है कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों के अधिकार सुनिश्चित हों। यही हमारी लड़ाई है, हमारी लड़ाई इससे ज्यादा के लिए नहीं है।’’
अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा जम्मू और देश के अन्य हिस्सों में पीएजीडी में शामिल घटकों के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘वे धर्म के नाम पर हमें (जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगों को) बांटने की कोशिश कर रहे हैं। यह प्रयास सफल नहीं होगा। यह धार्मिक लड़ाई नहीं है, यह हमारी पहचान की लड़ाई है और उस पहचान के लिए हम एक साथ खड़े हैं।
भाजपा ने किया तिरंगे का अपमान : महबूबा
इधर जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं पर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को कहा कि तिरंगा विभिन्नता और शांतिपूर्ण तरीके से एकजुट रहने का प्रतीक है लेकिन भाजपा नेताओं ने इसका इस्तेमाल नौ वर्षीय एक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले लोगों के बचाव के लिए किया।
सुश्री मुफ्ती ने यह बात भाजपा नेताओं द्वारा उनको देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार करने की मांग के जवाब में कही है।
पीएजीडी के अध्यक्ष चुने गए फारूक अब्दुल्ला, महबूबा होंगी उपाध्यक्ष
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला को शनिवार को सर्वसम्मति से पीपुल्स अलायंस फॉर गुप्कार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) का अध्यक्ष जबकि महबूबा मुफ्ती को इसका उपाध्यक्ष चुना गया है।
पीएजीडी के प्रवक्ता सज्जाद गनी लोन ने पत्रकारों को यह जानकारी दी।
पीएजीडी के विस्तार के लिए नेताओं से मिले फारूक अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को पीपुल्स अलायंस फॉर गुप्कार डिक्लेरेशन (पीएजीडी) के विस्तार को लेकर शनिवार को सहयोगी पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की।
डॉ. अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे की मांग को लेकर गठित पीएजीडी के अध्यक्ष हैं और उन्होंने आज आठ पार्टियों के नेताओं को अपने गुप्कार आवास पर आमंत्रित किया था। इसमें पूर्व मंत्री एवं विधायक सुरजीत सिंह, अजय सधोत्रा, जावेद राणा, रतन लाल गुप्ता, तरलोचन सिंह वजीर, मुश्ताक बुखारी तथा सज्जाद किचलू शामिल थे।